करौली. जिले में शुक्रवार को महिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महिलाओं ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने और बढ़ती महंगाई के चलते कलेक्ट्रेट में खाली बर्तन, चूल्हा और सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने केंद्र सरकार से बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की है.
पढ़ें: जयपुर ग्रेटर निगम की रद्द समितियों को लेकर अग्रिम आदेश नहीं देगी राज्य सरकार
महिला कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में महंगाई आसमान छूने लगी है. एलपीजी के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान को छूने लगे हैं और देश की मोदी सरकार हाथों पर हाथ धरे बैठी है. महिलाओं ने कहा कि गरीब लाचार है. महंगाई आर-पार है. फिर भी मोदी सरकार शर्मसार नहीं है. उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय स्मृति ईरानी महंगाई के विरोध में यूपीए नेताओं को चूड़ियां पहनने को कहती थी. अब वही स्मृति चुप हैं. इस समय उन्हें पीएम नरेंद्री मोदी को चूड़ियां पहनानी चाहिए.
महिला पदाधिकारियों ने कहा कि देश में गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर हैं. जनता की कमर टूटी चुकी है. फिर भी मोदी सरकार खामोश है. महिलाओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के भाव बढ़े हैं. उन्हें तुरंत कम करें, नहीं तो आने वाले दिनों में इसका नतीजा मोदी सरकार को ही भुगतना पड़ेगा.