करौली. शहर में राम नवमी के अवसर पर गुरुवार को निकाली गई भव्य शोभा यात्रा का शांतिपूर्ण समापन हुआ. रामस्नेही विद्यालय में विद्वान संतों ने भगवान राम की आरती कर यात्रा का समापन किया गया. शोभा यात्रा के सफलतापूर्वक समापन पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आम जनता का आभार जताया. पिछले साल फैली सांप्रदायिक हिंसा के बाद पूरी यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. कलेक्टर अंकित कुमार, SP नारायण टोंगस ने शोभायात्रा की सुरक्षा की कमान संभाली थी.
राम नवमी पर सुबह से ही करौली शहर की सड़कें जय श्री राम के नारे से गुंजती नजर आई. शोभा यात्रा के दौरान 3 किलोमीटर दूर तक लोगों की कतार देखने को मिली. पिछले साल पर हुए सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से 750 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. पूरी शोभा यात्रा के दौरान जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी नारायण सिंह टोंगस साथ चलते हुए नजर आए. इस दौरान शोभा यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
विशाल शोभा यात्रा में उमड़ा लोगों का हुजूम : मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से शुरू हुई यात्रा शहर के गुलाब बाग सर्किल, जिला अस्पताल, हिण्डौन दरवाजा, फूटाकोट, हटवाड़ा बाजार, अंबेडकर सर्किल, कलेक्ट्री चौराहा होते हुए राम स्नेही विद्यालय में जाकर संपन्न हुई. यहां पर विद्वान साधू संतों ने भगवान राम की आरती कर यात्रा का समापन करवाया. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे, जिसमें महिलाओं की तादाद ज्यादा रही.
पढ़ें. Ram Navami 2023 : रामनवमी पर आज 4 विशेष योग का संयोग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
सांसद घोड़ी पर, यात्रा संयोजक टैक्टर चलाते हुए आए नजर : शोभा यात्रा में 40 से अधिक धार्मिक और महापुरुषों पर आधारित झांकियां 2 दर्जन से ज्यादा घोड़ों पर निकाली गईं. इस दौरान करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया घोड़ी पर बैठकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आए. शोभा यात्रा के संयोजक अशोक सिंह धाबाई शोभा यात्रा में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए. उनके साथ टैक्टर पर बैठे विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने महिला-पुरुषों की तरफ हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए नजर आए.
दंगों के चलते प्रशासन अलर्ट : पिछले साल नवसंवत्सर के अवसर पर निकाली गई बाइक रैली के दौरान शहर में आगजनी और पत्थरबाजी की घटना हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन को हालात को काबू करने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा था. इसके चलते जिला प्रशासन शोभायात्रा के ऐलान के बाद से ही अलर्ट मोड में नजर आई. पुलिस ने शहर में लगातार फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने भी सर्व समाज की बैठक कर शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने की अपील की थी. पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस ने अति संवेदनशील इलाकों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए थे. कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी शहर में गस्त करते हुए नजर आए.