करौली. जिला मुख्यालय पर 7 से 9 फरवरी तक 5वां विशाल दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा. आयोजित होने वाले शिविर के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने किया. इस अवसर पर कलेक्टर ने आयोजनकर्ताओं को समाज सेवा का कार्य करने के लिए बधाई देते हुए जिला प्रशासन से हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
शिविर के आयोजक रुखसार हाजी ने बताया कि शहर स्थित जैन नसियां पर 7 से 9 फरवरी तक भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और सोशल वेलफेयर सोसाइटी करौली की सौजन्य से स्वर्गीय श्री बाबू भाई बीड़ी वालों की स्मृति में पांचवां विशाल दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का आयोजन होगा. शिविर में दिव्यांग जनों को निशुल्क जयपुर फुट, कैलिपर्स, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, वृद्ध स्टिक छड़ी, ब्लाइंड स्टिक छड़ी का निशुल्क वितरण किया जाएगा.
शिविर में एक हजार लोगों को दिव्यांग उपकरण निशुल्क वितरित किए जाएंगे. उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील की है कि वह शिविर में आकर शिविर का लाभ उठावें. आयोजन समिति के बबलू शुक्ला ने कहा कि 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले शिविर के स्टीकर का जिला कलेक्टर विमोचन किया है. शिविर में पहले भी दिव्यांगजन को निशुल्क उपकरण वितरण किये गये हैं.
पढ़ें- प्रताप नगर में आयुर्वेद चिकित्सालय का शिलान्यास, 9 करोड़ की लागत से होगा तैयार
साथ ही मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि सभी दिव्यांगजन शिविर में आकर शिविर का फायदा उठाएं. इस दौरान सीईओ जिला परिषद राजेंद्र सिंह चारण, समाज कल्याण अधिकारी रिंकी कराड, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य फजले अहमद, अनिल शर्मा, पार्षद रिषि शर्मा सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.