ETV Bharat / state

करौलीः समय से शुरू हुआ मतदान, शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाल रहे मतदाता

पंचायत चुनाव 2020 के अंतर्गत करौली जिले की टोडाभीम पंचायत समिति के 43 ग्राम पंचायतों में गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो जारी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए चुनाव संपन्न कराया जा रहा है. अब तक 19.45% मतदान हो चुका है.

karauli news, karauli hindi news
निर्धारित समय से शुरू हुआ मतदान
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 12:02 PM IST

करौली. जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 चुनावों के मद्देनजर द्वितीय चरण की चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गई. जो शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगी. द्वितीय चरण में करौली जिले की टोडाभीम पंचायत समिति के 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के लिए 215 मतदान दलों का गठन किया गया है और 33 जोनल मजिस्ट्रेट और 8 एरिया मजिस्ट्रेट लगाये गये है.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हथियारों से लैस पुलिसकर्मी तैनात हैं. मतदान केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ को दूर रखा जा रहा है. कोविड-19 के नियमों के अनुसार निर्वाचन विभाग द्वारा चुनावों को करवाया जा रहा है. इधर जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदुल कच्छावा ने लपावली, मुंडिया, कटारा अजिज, सहित विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंचकर मतदान केंद्रों का जायजा लिया. मतदान अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः हाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन

इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक 43 ग्राम पंचायतों मे 19.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार कोरोना को देखते हुए एक मतदान केंद्र पर 900 मतदाता को ही प्रवेश दिया गया है. खास बात यह है कि अबकी बार मतदान का समय एक घंटा अतिरिक्त बढ़ाया गया है. बता दें कि पंचायत चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में करौली की टोडाभीम पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का मतदान हो रहा है.

करौली. जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 चुनावों के मद्देनजर द्वितीय चरण की चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गई. जो शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगी. द्वितीय चरण में करौली जिले की टोडाभीम पंचायत समिति के 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के लिए 215 मतदान दलों का गठन किया गया है और 33 जोनल मजिस्ट्रेट और 8 एरिया मजिस्ट्रेट लगाये गये है.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हथियारों से लैस पुलिसकर्मी तैनात हैं. मतदान केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ को दूर रखा जा रहा है. कोविड-19 के नियमों के अनुसार निर्वाचन विभाग द्वारा चुनावों को करवाया जा रहा है. इधर जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदुल कच्छावा ने लपावली, मुंडिया, कटारा अजिज, सहित विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंचकर मतदान केंद्रों का जायजा लिया. मतदान अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः हाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन

इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक 43 ग्राम पंचायतों मे 19.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार कोरोना को देखते हुए एक मतदान केंद्र पर 900 मतदाता को ही प्रवेश दिया गया है. खास बात यह है कि अबकी बार मतदान का समय एक घंटा अतिरिक्त बढ़ाया गया है. बता दें कि पंचायत चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में करौली की टोडाभीम पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का मतदान हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.