ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण का बजा बिगुल, मतदान दल रवाना

करौली में पंचायत चुनाव 2020 का बिगुल बज चुका है. सोमवार को जिले की पंचायत समिति मासलपुर की 18 ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले चुनावों के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कोविड-19 के नियमों की पालना कराने के लिए मतदान अधिकारियों को निर्देशित किया.

पंचायत चुनाव 2020 के लिए मतदान दल रवाना, Polling party left for Panchayat elections 2020
पंचायत चुनाव 2020 के लिए मतदान दल रवाना
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 4:32 PM IST

करौली. जिले की पंचायत समिति मासलपुर में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए पीजी महाविद्यालय प्रांगण से रविवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्वार्थ सिहाग ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कोविड-19 के नियमों की पालना कराते हुए संपन्न कराएं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान दल सीधे अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए जाएंगे. किसी भी प्रकार का शॉटकट का उपयोग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएंगे. मतदान के दौरान नियम, समय, संयम और भयमुक्त होकर कार्य करेंगे और अपना व्यवहार मधुर रखेंगे.

साथ ही मतदान की गोपनीयता को बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारियों की रहने की व्यवस्था कर दी गई है. मतदान के लिए दिए जाने वाले सामान को सुरक्षित रूप से ले जाए. इसमे किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें. उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव की सावधानियों को बरतते हुए मतदाताओं से सामाजिक दूरी की पालना, मास्क कि अनिवार्यता कि पालना कराएं. किसी भी प्रकार की हड़बड़ी ना करें और मतदान की गति बनाएं रखें.

इसके लिए सभी के बैग में सैनेटाइजर उपलब्ध करवा दिए गए है. सभी को वाटसअप ग्रुप पर निर्वाचन संबंधी नियमों की जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है. नियमों के बारे में जानकारी रखकर मतदान कराएं. निष्पक्षता के ऊपर सवाल नहीं उठे इसका पूरा ध्यान रखा जाए. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अजुर्न चौधरी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना कराते हुए चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराएंगे.

पढ़ें- डूंगरपुर हिंसा: जयपुर से पुलिस की 18 कंपनियां भेजी जा चुकी हैं, आलाधिकारी भी पहुंच रहे हैं मौके पर

इस लोकतंत्र के महान कार्य को आपसी जिम्मेदारी के साथ सम्पादित करेंगे. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बना दिया है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लगभग 17 से 22 पुलिस कर्मी लगाए गए. इसी के साथ तीन ग्राम पंचायतों पर एक पुलिस सुपरवाइजर और मोबाइल टीम लगाई गई है. मतदान और मतगणना के समय किसी भी प्रकार का भय ना रखे और निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराए. इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

करौली. जिले की पंचायत समिति मासलपुर में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए पीजी महाविद्यालय प्रांगण से रविवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्वार्थ सिहाग ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कोविड-19 के नियमों की पालना कराते हुए संपन्न कराएं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान दल सीधे अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए जाएंगे. किसी भी प्रकार का शॉटकट का उपयोग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएंगे. मतदान के दौरान नियम, समय, संयम और भयमुक्त होकर कार्य करेंगे और अपना व्यवहार मधुर रखेंगे.

साथ ही मतदान की गोपनीयता को बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारियों की रहने की व्यवस्था कर दी गई है. मतदान के लिए दिए जाने वाले सामान को सुरक्षित रूप से ले जाए. इसमे किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें. उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव की सावधानियों को बरतते हुए मतदाताओं से सामाजिक दूरी की पालना, मास्क कि अनिवार्यता कि पालना कराएं. किसी भी प्रकार की हड़बड़ी ना करें और मतदान की गति बनाएं रखें.

इसके लिए सभी के बैग में सैनेटाइजर उपलब्ध करवा दिए गए है. सभी को वाटसअप ग्रुप पर निर्वाचन संबंधी नियमों की जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है. नियमों के बारे में जानकारी रखकर मतदान कराएं. निष्पक्षता के ऊपर सवाल नहीं उठे इसका पूरा ध्यान रखा जाए. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अजुर्न चौधरी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना कराते हुए चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराएंगे.

पढ़ें- डूंगरपुर हिंसा: जयपुर से पुलिस की 18 कंपनियां भेजी जा चुकी हैं, आलाधिकारी भी पहुंच रहे हैं मौके पर

इस लोकतंत्र के महान कार्य को आपसी जिम्मेदारी के साथ सम्पादित करेंगे. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बना दिया है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लगभग 17 से 22 पुलिस कर्मी लगाए गए. इसी के साथ तीन ग्राम पंचायतों पर एक पुलिस सुपरवाइजर और मोबाइल टीम लगाई गई है. मतदान और मतगणना के समय किसी भी प्रकार का भय ना रखे और निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराए. इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.