करौली. मासलपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के जखीरे को पकड़ने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्करों से अवैध शराब की 69 पेटियों को जब्त करने के साथ ही तस्करी के उपयोग में लिए जा रहे पिकअप वाहन को जब्त करने में सफलता हासिल की है. तस्कर हिण्डौन से अवैध शराब की तस्करी करके धौलपुर ले जा रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
मासलपुर थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन मे लोकल और स्पेशल एक्ट की कारवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को खेड़ा चौकी पर नाकाबंदी के दौरान पिकअप वाहन दिखाई दिया. वाहन की जांच पड़ताल की तो पीछे का डाला खाली था. मगर पिकअप वाहन की बॉडी के अंदर स्किमनुमा बॉक्स बना हुआ था, जिसको चेक किया तो बॉक्स के अंदर 69 पेटी कुल 3,312 पब्बा फ्रूटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की के मिले.
यह भी पढ़ें: प्रेम-प्रसंग के चलते जीजा और साली ने की आत्महत्या
पुलिस ने तस्करों से अवैध शराब के बारे में जानकारी ली गई तो तस्करों ने बताया, अवैध शराब को हिंडौन से तस्करी करके धौलपुर ले जाना बताया. इस पर पुलिस ने तस्कर हरवेन्द सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी सूबेदार का पुरा जिला धौलपुर और परिचालक सुनील उर्फ लाला पुत्र सुरेंद्र सिंह राजपूत निवासी मीमगढ़ जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अवैध शराब की तस्करी करने के प्रयोग में लिए जा रहे वाहन को जब्त किया गया है. थाना अधिकारी ने बताया, तस्करों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करों से जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दौसा में लघुशंका करने गई नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म
तस्करी का अपनाया नायाब तरीका
थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया, तस्करों ने पिकअप गाड़ी में स्क्रीमनुमा बॉक्स बनाकर बॉक्स के अंदर अवैध 69 पेटियां फ्रूटीनुमा रॉयल क्लासिक व्हिस्की के छुपाकर रख रखे थे. गाड़ी को साधारणत: देखने पर गाड़ी खाली नजर आती है. तस्करों ने पूछताछ करने पर बताया, शराब तस्करी के लिए गाड़ी को मॉडिफाई करवाया गया है. जो इस दौरान नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए. अवैध शराब को पकड़ने में थानाधिकारी सहित, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल पवन, राजेश, संतराम, सुभाष, दीपक, राकेश का विशेष योगदान रहा.