करौली. जिले के मासलपुर इलाके गढ़मंडौरा के बीहड़ जंगलों मे गुरुवार रात को पुलिस और बदमाशों मे मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश और पुलिस की तरफ से जमकर फायरिंग की गई. पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने बन्दूक और कारतूस भी बरामद किए हैं. एक बदमाश पर धौलपुर एसपी की ओर से 2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बदमाश एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार रात को एडीएफ टीम के प्रभारी रामवीर सिंह द्वारा सूचना दी गई कि गढ़मंडौरा के जंगलों में बदमाश आए हुए हैं. एटीएस प्रभारी की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के दिशा निर्देश व डीएसपी मनराज मीणा के सुपरविजन में टीम का गठन कर गढ़मडौरा के जंगलों में भेजा गया. जहां पर पुलिस द्वारा बदमाशों को तलाशा गया तो दो बदमाश जंगल में बंद क्रेशर की तरफ ड्रैगन लाइट के उजाले में बंद क्रेशर के पास में बने हुए एक कमरानुमा के पास हथियार सहित बैठे हुए दिखाई दिए. जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन बदमाशों ने आत्मसमर्पण ना करते हुए ब्लकि पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
फायरिंग को देखते हुए पुलिस ने अपनी आत्म सुरक्षा के लिए फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की फायरिंग के बाद बदमाश अपने आपको घिरा समझ कर जंगल की तरफ भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेरा देकर दोनों बदमाशों को दबोच लिया.
पढ़ें- लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने भाजपा नेता को धमकाया, गिरफ्तार...दाऊद इब्राहिम को मानता है अपना आदर्श
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश बेताल और राधाचरण उर्फ राधा निवासी छिंगा का अड्डा अतराजपुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर है. इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक 12 बोर बंदूक, 4 जिंदा कारतूस और एक 315 बोर बंदूक और चार जिंदा कारतूस व पांच खाली कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों ने पुछताछ में बताया है कि गांव अतराजपुरा में जमीनी विवाद की वजह से दोनों पक्षों की तरफ से मर्डर हो चुके हैं. इस कारण बदमाश बदले की भावना से बागी हो गए थे और गुरुवार को गढ़मंडौरा विरहटी की पत्थर की खानों पर चिन्ह देने की फिराक में थे. जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को दबोचा गया है. बदमाश राधाचरण पर धौलपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से 2 हजार रुपये का इनाम घोषित है. बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है.