करौली. जिले की सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को 3 साल से फरार 3 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश के खिलाफ जयपुर के विद्यानगर थाने में विभिन्न प्रकरणों में मामला दर्ज है. बदमाश पर पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय जयपुर की ओर से इनाम घोषित था.
सदर पुलिस थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में वांछित, हार्डकोर अपराधियों और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के निर्देश पर जयपुर के विद्यानगर थाना के इनामी बदमाश अनिल कुमार मीणा पुत्र विजय सिंह मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें- करौली: मंदिर में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, आभूषण और कैश बरामद
थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी 3 साल से फरार इनामी बदमाश रूंध का पूरा गांव में रुका हुआ है. जिस पर पुलिस जाप्ते के साथ गांव में घेराबंदी कर इनामी बदमाश को दस्तयाब कर विद्याधर नगर थाना पुलिस को सपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बदमाश के ऊपर पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय जयपुर की ओर से तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था.