ETV Bharat / state

जालोर में बड़ा हादसा : खुदाई के दौरान भरभराकर गिरी सरकारी स्कूल की दीवार, मलबे में दबने से 3 श्रमिकों की मौत - GOVERNMENT SCHOOL WALL COLLAPSE

जालोर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक सरकारी स्कूल में खुदाई के दौरान दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई.

GOVERNMENT SCHOOL WALL COLLAPSE
जालोर में बड़ा हादसा (ETV BHARAT Jalore)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 1:48 PM IST

जालोर : जिले के सायला क्षेत्र में सरकारी स्कूल के निर्माण कार्य को लेकर जारी खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अचानक खुदाई के दौरान स्कूल की दीवार भरभराकर गिर गई. इस हादसे में तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. साथ ही इसकी जानकारी स्थानीय सायला पुलिस को दी गई.

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे सायला थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को मलबे से बाहर निकलवाया और फिर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना सायला थाना क्षेत्र के पोषण सरकारी स्कूल की है.

इसे भी पढ़ें - बड़ा हादसा : सीवर टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत, जहरीली गैस की चपेट में आए

थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पोषणा सरकारी स्कूल में 27 नवंबर से निर्माण कार्य को लेकर खुदाई चल रही थी, जिसमें श्रमिक काम कर रहे थे. वहीं, पास में पहले से खड़ी स्कूल की दीवार एकदम से भरभराकर गिर गई. इस दौरान वहां काम कर रहे तीन श्रमिक मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक श्रमिकों की शिनाख्त मोहनलाल पुत्र रतनाराम जाट निवासी लालजी डूंगरी, विरामाराम पुत्र चेनाराम जाट निवासी कंगाउ बाड़मेर और भैराराम पुत्र भूराराम राव धनाउ के रूप में हुई है. वहीं, जगदीश पुत्र भूराराम राव निवासी धनाउ गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने दी परिजनों को सूचना : थाना अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे.

जालोर : जिले के सायला क्षेत्र में सरकारी स्कूल के निर्माण कार्य को लेकर जारी खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अचानक खुदाई के दौरान स्कूल की दीवार भरभराकर गिर गई. इस हादसे में तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. साथ ही इसकी जानकारी स्थानीय सायला पुलिस को दी गई.

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे सायला थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को मलबे से बाहर निकलवाया और फिर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना सायला थाना क्षेत्र के पोषण सरकारी स्कूल की है.

इसे भी पढ़ें - बड़ा हादसा : सीवर टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत, जहरीली गैस की चपेट में आए

थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पोषणा सरकारी स्कूल में 27 नवंबर से निर्माण कार्य को लेकर खुदाई चल रही थी, जिसमें श्रमिक काम कर रहे थे. वहीं, पास में पहले से खड़ी स्कूल की दीवार एकदम से भरभराकर गिर गई. इस दौरान वहां काम कर रहे तीन श्रमिक मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक श्रमिकों की शिनाख्त मोहनलाल पुत्र रतनाराम जाट निवासी लालजी डूंगरी, विरामाराम पुत्र चेनाराम जाट निवासी कंगाउ बाड़मेर और भैराराम पुत्र भूराराम राव धनाउ के रूप में हुई है. वहीं, जगदीश पुत्र भूराराम राव निवासी धनाउ गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने दी परिजनों को सूचना : थाना अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.