करौली. जिला मुख्यालय स्थित मेला मैदान में आयोजित हो रहे शिवरात्री पशुमेला में रविवार को चार पशु व्यापारियों के अचेत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. अचेत अवस्था में चारों व्यापारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
वहीं जानकारी के अनुसार चारों को जहरीला पदार्थ खिलाकर लूट की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. चौकी इंचार्ज चंद्र हुसैन खां ने बताया कि करौली के पशु मेला मैदान में चार पशु व्यापारियों के अचेत अवस्था में मिलने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को करौली के सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो लोगों को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ेंः राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा
चारों व्यापारी आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के निवासी है. व्यापारियों का करौली के शिवरात्रि पशु मेले में पशु खरीदने के लिए आना बताया जा रहा है. व्यापारियों में से दो की पहचान सूबेदार और मोही राम के रूप में हुई है. चारों व्यापारी अभी बोलने की अवस्था में नहीं है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.