करौली. जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम डिपो के संयुक्त तत्वाधान में रक्षाबंधन और सावन के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया. जिसमें पेड़-पौधों की नियमित देखभाल करने और पानी देने का संकल्प लिया गया. स्काउट गाइड के सचिव आवे शास्त्री ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर कार्मिकों और स्काउट गाइड की ओर से पीपल, नीम, हरसिंगार, करंज, शीशम आदि के दर्जनों पौधे लगाए गए.
स्काउट गाइड के उप प्रधान नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड पर विभिन्न प्रकार के फल, फूल और छायादार पौधे लगाए गए हैं. उन्होंने वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्षों के कारण ही मानव जाति जीवित है. वृक्षों से मनुष्य को प्राणवायु ऑक्सीजन गैस मिलती है. जिसके कारण मानव जीवित रहता है. इसके अलावा वृक्षों से विभिन्न प्रकार के फल-फूल आदि मिलते हैं. साथ ही छायादार वृक्षों से ठंडी छांव मिलती है. जहां पर वृक्ष अधिक मात्रा में होते हैं वहां पर वर्षा भी भरपूर मात्रा में होती है. इसलिए वृक्षों को नहीं काटना चाहिए.
पढ़ें- रक्षाबंधन 2020: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, भाइयों ने दिया रक्षा का वचन
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए. साथ ही कहा कि इस अवसर पर पेड़ पौधों की देखभाल करने में नियमित पानी देने का संकल्प लिया गया.