करौली. जिला मुख्यालय के समीप स्थित दुर्गेश घटा क्षेत्र में एक बार फिर टाइगर के पैरों के निशान मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है. टाइगर के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. वन विभाग की टीम ने एहतियात के तौर पर टाइगर को ट्रैक करने के लिए कैमरे भी लगवाए हैं और लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में टाइगर के पैरों के निशान मिले हैं. टाइगर को ट्रैक (Tiger Footprints seen in Karauli) करने के प्रयास किए जा रहे. वन विभाग की टीमें लगातार टाइगर के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे. टाइगर के मूवमेंट वाले इलाकों में कैमरे लगाए जा चुके हैं. लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है.
पढ़ें. सरिस्का में सुनाई देगी युवा बाघ की दहाड़, रणथंभोर से ट्रेंकुलाइज कर लाया जा रहा
बता दें कि इसी क्षेत्र में पूर्व में भी टाइगर ने एक चरवाहे को अपना शिकार बनाया था. एक बार फिर टाइगर (Movement of Tiger in karauli) के मूवमेंट की सूचना से लोगों में दहशत फैल गई है. वहीं, वन विभाग की टीम पैरों के निशान के आधार पर जांच में जुटी है.