करौली. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को शहर के आनंद विहार कॉलोनी के निवासियों ने पेयजल की समस्या से त्रस्त होकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने समस्या का समाधान करने की मांग की. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर कॉलोनी के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
आनंद विहार कॉलोनी के लोगों ने बताया कि नगर परिषद करौली के वार्ड नंबर 38 में आनंद विहार कॉलोनी के निवासियों को पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री शेखावत को SOG का नोटिस...विश्वेंद्र सिंह को लेकर सामने आ रही ये सूचना
लोगों ने कहा कि इस कॉलोनी में लगभग 100 परिवार निवास करते हैं और इसके निकट ही विवेक विहार और रामनगर कॉलोनी में पेयजल की पाइपलाइन डाली हुई है, लेकिन फिर भी आनंद विहार कॉलोनी में पेयजल की पाइपलाइन अभी तक नहीं डाली गई है.
लोगों ने कहा कि इस कॉलोनी का भूजल भी अत्यंत खारा है. जिससे खाना बनाने और पेयजल के रूप में सेवन करना संभव नहीं है. यहां के भूजल की टीडीएस लगभग 25 सौ से तीन हजार है. जिसके कारण कई दिन तो पीने के पानी के लिए भी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौप कॉलोनी में पाइपलाइन डलवाने की मांग की है.
पढ़ेंः LIVE update : सचिन पायलट की याचिका पर HC में दोबारा सुनवाई शुरू, साल्वे रख रहे पक्ष
लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का प्रशासन ने जल्दी ही समाधान नहीं किया, तो कॉलोनी के लोग उग्र आंदोलन पर मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इधर कलेक्टर ने कॉलोनी के लोगों को जल्दी ही समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान कॉलोनी के भूपराम शर्मा, कैलाश शर्मा, सहित कई लोग मौजूद रहे.