ETV Bharat / state

करौली में कोरोना वॉरियर्स का माला पहनाकर जताया आभार

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:33 PM IST

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिकों के उत्साहवर्धन के लिए अब लोग सामने आने लगे हैं. जिले के श्रीमहावीर कस्बे के प्रबुद्धजनों ने कोरोना संकट की घड़ी में सफाई व्यवस्था की कमान संभाल रहे सफाईकर्मियों को माला पहनाकर उत्साहवर्धन करते हुए आभार जताया.

karauli news, corona virus
कार्मिकों का माला पहनाकर स्वागत करते लोग

करौली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिकों के उत्साहवर्धन के लिए अब लोग सामने आने लगे हैं. शनिवार को जिले के श्रीमहावीर जी में कस्बे के प्रबुद्धजनों ने कोरोना संकट की घड़ी मे सफाई व्यवस्था की कमान संभाल रहे सफाई कर्मियों को माला पहनाकर उत्साहवर्धन करते हुए आभार जताया.

करौली में कोरोना वॉरियर्स का माला पहनाकर जताया आभार

कस्बे के प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के संकट की घड़ी में आवश्यक सेवाओं में लगे हुए कार्मिक चिकित्सा कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी और मीडिया के लोगों को सलाम करते हैं कि वे कोरोना वायरस के भयभीत माहौल के बीच भी अपने कामों को निडरतापूर्वक निभा रहे हैं. इसी के चलते कस्बे में सफाईकर्मियों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए आभार जताया. जिससे कि सभी लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता आए और वो अपना बचाव कर सकें.

महावीर कस्बे के ग्रामों में रविवार से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर गांवों को सैनिटाइज किया जाएगा. जिससे लोगों में कोरोना वायरस के खौफ को कम किया जा सकें. कस्बे के डॉक्टर मांधाता सिंह ने बताया कि सफाई करते समय सभी कार्मिक सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहे हैं. साथ ही अपने स्वास्थ का भी ध्यान रख रहे हैं. ऐसे लोगों को दिल से सलाम करते हुए सभी सफाई कर्मियों का गली में मोहल्लों में माला पहनाकर स्वागत किया गया है.

पढ़ें: करौली: कोरोना संकट में मदद को आगे आए लोग, जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई राशन सामग्री

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण दिनों दिन अपने पैर पसार रहा है. राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 200 के पास हो चुकी है और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिक अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे में उनके उत्साहवर्धन के लिए लोगों ने माला पहनाकर उनका आभार जताया.

करौली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिकों के उत्साहवर्धन के लिए अब लोग सामने आने लगे हैं. शनिवार को जिले के श्रीमहावीर जी में कस्बे के प्रबुद्धजनों ने कोरोना संकट की घड़ी मे सफाई व्यवस्था की कमान संभाल रहे सफाई कर्मियों को माला पहनाकर उत्साहवर्धन करते हुए आभार जताया.

करौली में कोरोना वॉरियर्स का माला पहनाकर जताया आभार

कस्बे के प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के संकट की घड़ी में आवश्यक सेवाओं में लगे हुए कार्मिक चिकित्सा कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी और मीडिया के लोगों को सलाम करते हैं कि वे कोरोना वायरस के भयभीत माहौल के बीच भी अपने कामों को निडरतापूर्वक निभा रहे हैं. इसी के चलते कस्बे में सफाईकर्मियों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए आभार जताया. जिससे कि सभी लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता आए और वो अपना बचाव कर सकें.

महावीर कस्बे के ग्रामों में रविवार से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर गांवों को सैनिटाइज किया जाएगा. जिससे लोगों में कोरोना वायरस के खौफ को कम किया जा सकें. कस्बे के डॉक्टर मांधाता सिंह ने बताया कि सफाई करते समय सभी कार्मिक सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहे हैं. साथ ही अपने स्वास्थ का भी ध्यान रख रहे हैं. ऐसे लोगों को दिल से सलाम करते हुए सभी सफाई कर्मियों का गली में मोहल्लों में माला पहनाकर स्वागत किया गया है.

पढ़ें: करौली: कोरोना संकट में मदद को आगे आए लोग, जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई राशन सामग्री

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण दिनों दिन अपने पैर पसार रहा है. राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 200 के पास हो चुकी है और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिक अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे में उनके उत्साहवर्धन के लिए लोगों ने माला पहनाकर उनका आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.