ETV Bharat / state

पंचायत समिति की आमुखीकरण कार्यशाला चढ़ी अव्यवस्था की भेंट...आधे से ज्यादा जनप्रतिनिधि मिले गायब

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:07 PM IST

करौली मे पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नवनिर्वाचित सरपंचों को ग्रामीण विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण में सरपंच और सचिव गायब रहे.

मंडरायल पंचायत समिति ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण प्रशिक्षण, करौली मंडरायल पंचायत प्रशिक्षण,  Latest news of Karauli, Karauli Panchayat Samiti's Encroachment Workshop, Mandrayal Panchayat Samiti block level orientation training
आमुखीकरण कार्यशाला चढ़ी अव्यवस्था की भेंट

करौली. जिले की मंडरायल पंचायत समिति मे मंगलवार को पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नवनिर्वाचित सरपंचों को ग्रामीण विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आधे से ज्यादा प्रतिनिधि पहुंच ही नहीं रहे हैं.

पंचायत समिति की आमुखीकरण कार्यशाला में अव्यवस्थाएं

विकास अधिकारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि कार्यशाला में पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त सरपंच व सचिवों को पंचायती राज के कार्यों की योजनाओं के बारे में काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन महेरा ने सरपंचों को बताया कि ग्राम पंचायत के दायरे में आ रही समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण ग्राम पंचायत सरपंच सचिवों की ओर से किया जाए.

जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यस्थाओं का पता चले. इसकी सूचना ऑफिस कार्यालय में दी जाए. जिस ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहा है. उसे बनवाने के लिए पंचायत समिति में प्रस्ताव रखे गये.

पढ़ें- हंगामे के बीच हेरिटेज नगर निगम का बजट पास, पार्षदों के बीच हाथापाई तक की आई नौबत

आवासीय शिविर का नहीं हुआ कोई जिक्र

पंचायत समिति के अधिकारियों ने पोस्टर पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शिविर लिखकर टालमटोल कर दिया. क्योंकि आवासीय शिविर का नाम लिखने से अधिकारी उस जगह पर पाबंद हो जाते. अधिकारियों ने आवासीय शिविर की जगह पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पोस्टर पर लिखवाकर विमोचन कर दिया.

शिविर में 70% सरपंच सचिव रहे नदारद

मंडरायल कस्बे की जगदंबा मैरिज गार्डन में चल रहे पांच दिवसीय आवासीय शिविर में पंचायत समिति क्षेत्र के 70% सरपंच नदारद रहे. विकास अधिकारी विजय सिंह मीणा से मामले को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने बताया कि सभी सरपंचों को बुधवार से आने के लिए पाबंद कर दिया गया है. महिला सरपंचों को आमंत्रित किया गया है. 24 ग्राम पंचायत मंडरायल पंचायत समिति क्षेत्र से आती है. जिनमें से 15 ग्राम पंचायतों में महिलाएं सरपंच हैं. मंगलवार को शिविर में एक ही महिला सरपंच उपस्थित हुई.

करौली. जिले की मंडरायल पंचायत समिति मे मंगलवार को पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नवनिर्वाचित सरपंचों को ग्रामीण विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आधे से ज्यादा प्रतिनिधि पहुंच ही नहीं रहे हैं.

पंचायत समिति की आमुखीकरण कार्यशाला में अव्यवस्थाएं

विकास अधिकारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि कार्यशाला में पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त सरपंच व सचिवों को पंचायती राज के कार्यों की योजनाओं के बारे में काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन महेरा ने सरपंचों को बताया कि ग्राम पंचायत के दायरे में आ रही समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण ग्राम पंचायत सरपंच सचिवों की ओर से किया जाए.

जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यस्थाओं का पता चले. इसकी सूचना ऑफिस कार्यालय में दी जाए. जिस ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहा है. उसे बनवाने के लिए पंचायत समिति में प्रस्ताव रखे गये.

पढ़ें- हंगामे के बीच हेरिटेज नगर निगम का बजट पास, पार्षदों के बीच हाथापाई तक की आई नौबत

आवासीय शिविर का नहीं हुआ कोई जिक्र

पंचायत समिति के अधिकारियों ने पोस्टर पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शिविर लिखकर टालमटोल कर दिया. क्योंकि आवासीय शिविर का नाम लिखने से अधिकारी उस जगह पर पाबंद हो जाते. अधिकारियों ने आवासीय शिविर की जगह पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पोस्टर पर लिखवाकर विमोचन कर दिया.

शिविर में 70% सरपंच सचिव रहे नदारद

मंडरायल कस्बे की जगदंबा मैरिज गार्डन में चल रहे पांच दिवसीय आवासीय शिविर में पंचायत समिति क्षेत्र के 70% सरपंच नदारद रहे. विकास अधिकारी विजय सिंह मीणा से मामले को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने बताया कि सभी सरपंचों को बुधवार से आने के लिए पाबंद कर दिया गया है. महिला सरपंचों को आमंत्रित किया गया है. 24 ग्राम पंचायत मंडरायल पंचायत समिति क्षेत्र से आती है. जिनमें से 15 ग्राम पंचायतों में महिलाएं सरपंच हैं. मंगलवार को शिविर में एक ही महिला सरपंच उपस्थित हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.