करौली. पंचायत राज चुनाव (Panchayat Election 2021) के अंतर्गत गांवो में चुनावी चौसर बिछ चुकी है। राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार करौली जिले की तीन पंचायत समिति मासलपुर सपोटरा और मंडरायल में पंचायत समिति सदस्य का चुनाव होगा. साथ ही जिला परिषद की सीटों पर रविवार सुबह 7:30 बजे से मतदान प्रारंभ होगा, जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा.
करौली की पंचायत समिति सपोटरा, मासलपुर व मंडरायल मे निष्पक्ष मतदान कराने के लिए शनिवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के पश्चात रवाना कर दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्वार्थ ने बताया कि सभी मतदान दल सीधे अपने अपने गंतव्य स्थान के लिये जायेंगे. किसी भी प्रकार का शॉटकट का उपयोग नहीं करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायेंगे.
15 सुपरवाइजर ऑफिसर किए नियुक्त
सिहाग ने बताया कि 31 मोबाइल पार्टियां और 15 सुपरवाईजर ऑफिसर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए गए हैं. कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी मतदान केन्द्र पर व्यवस्था की गई है.
सपोटरा में 24 सदस्यों की सीटों पर होगा मतदान
सिहाग ने बताया कि पंचायत समिति सपोटरा में 34 ग्राम पंचायतों के 24 पंचायत समिति सदस्यो की सीटों पर मतदान होगा. जिसमें वार्ड नं. 12 में र्निविरोध निर्वाचन हो चुका है एवं जिला परिषद मे वार्ड नं. 11, 12 व 13 में मतदान होगा. लेकिन वार्ड नं. 14 र्निविरोध निर्वाचन हो चुका है. पंचायत समिति सदस्य के लिए 130 एवं जिला परिषद सदस्य के लिये 101 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इसमे जिला परिषद के लिए 86556 एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 110974 मतदाता मतदान करेंगे.
मंडरायल मे 24 ग्राम पंचायतों के 17 पंचायत समिति सदस्यों का होगा मतदान. जिसमें जिला परिषद के वार्ड नं. 15 व 18 में मतदान होगा. इनके लिए 83 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. इसमें जिला परिषद के लिए 71709 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 74695 मतदाता मतदान करेंगें.
मासलपुर में 15 सदस्यों के लिए होगा मतदान
पंचायत समिति मासलपुर में 18 ग्राम पंचायतों के 15 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा. इसमें जिला परिषद सदस्य के वार्ड नं. 19, 20 मे मतदान होगा. इनके लिए 73 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 60581 मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष हो इसके लिये सपोटरा मे 17 जोनल मजिस्ट्रेट व 4 ऐरिया मजिस्ट्रेट, मंडरायल मे 13 जोनल व 3 ऐरिया मजिस्ट्रेट एवं मासलपुर मे 13 जोनल मजिस्ट्रेट व 3 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं.
12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र दस्तावेजों से भी कर सकेंगे मतदान
सिहाग ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2021 के अंतर्गत ऐसे मतदाता जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं. उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा. निर्वाचन विभाग द्वारा पासपोर्ट, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेन्स, सर्विस पहचान पत्र, बैंक या डाकघर पास बुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सरकारी पहचान पत्र या स्मार्ट कार्ड आदि मान्य किए गए हैं.