करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले में लंबित चल रहे सिलिकोसिस प्रकरणों का निस्तारण कर लाभार्थी को राहत पहुंचाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माईनिंग, चिकित्सा, सहायता शाखा और श्रम विभाग समन्वयता से कार्य करते हुए जिले में लंबित चल रहे सिलिकोसिस प्रकरणों का निस्तारण कर लाभार्थी को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें.
उन्होंने बैठक में सीएमएचओं को कोरोना और मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने और कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने और टीकाकरण के शतप्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए.
उन्होंने जिले में बजट घोषणा 2021-22 के तहत की गई घोषणाओं के संबंध मे भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, जिससे कि समय पर बजट घोषणा की समय पर पालना हो सके. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिले मे सड़क और भवन निर्माण सहित चल रहे अन्य कार्यों में प्रगति लाने, जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करवाने के निर्देश दिए.
उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक को ई-मित्र कियोस्क पर लंबित जन आधार कार्डों का वितरण और निरीक्षण कर अनियमितता करने वाले ई-मित्रों पर कार्रवाई करने के करने के संबंध में भी निर्देश दिए.
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर 6 माह और 1 वर्ष से पुराने लंबित चल रहे प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, डीएफओ रामानन्द भाकर, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.