ETV Bharat / state

सरसों की आड़ में मिली अफीम की खेती, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान - rajasthan news

करोली में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम की अवैध खेती करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही नारकोटिक्स विभाग की टीम को करीब 21 आरी जमीन में अफीम की फसल लहलहाती हुई मिली. जिसकी बाजार में कीमत करीब 15-20 लाख रूपए तक है. नारकोटिक्स विभाग ने एनडीपीएस एक्ट 8/18सी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Opium field found, अफीम की खेती
सरसों की आड़ में मिली अफीम की खेती
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:30 PM IST

करोली. जिले के सपोटरा थाना अन्तर्गत जीरोता गांव के धार्मिक स्थल जीरेखा बाबा के समीप पुलिस को बुधवार को अफीम की अवैध खेती करने की सूचना मिली. ऐसे में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम कारवाई करते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सरसों की आड़ में मिली अफीम की खेती

सपोटरा थाना अधिकारी हजारी लाल यादव ने बताया कि एसपी अनिल कुमार को जीरोता गांव के देवस्थान जीरेखा बाबा के समीप अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौके पर नारकोटिक्स विभाग की टीम को करीब 21 आरी (करीबन एक बीघा) जमीन में अफीम की फसल लहलहाती हुई मिली.

पढ़ेंः तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार RAC हेड कांस्टेबल की मौत, बेटी घायल

वहीं खेत पर अभीम के फसल की रखवाली करता रामजी लाल मिला. पूछताछ करने पर उसने अपने कब्जे की जमीन पर अवैध रूप से अफीम की खेती करना कबूल किया. थानाधिकारी ने कहा कि जांच के लिए नारकोटिक्स विभाग की टीम ने खेत से दो नमूने लिए गए हैं. नमूनों की जांच कराई जाएगी. इसके बाद खेत में लगे सभी पौधों को नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

Opium field found, अफीम की खेती
सरसों की आड़ में मिली अफीम की खेती

बताया गया कि फसल बोने से लेकर उसे तैयार करने में समय लगता है, लेकिन पौधे में डोडे पर चीरा लगाकर अफीम का दूध निकालने की पूरी तैयार थी. इसके साथ बचे हुए डोडा से डोडा पोस्त बनाने वाले थे. थानाधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स और पुलिस टीम द्वारा सयुंक्त कारवाई की गई है. टीम ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ेंः बूंदी बस हादसा: तालमेल की कमी के चलते मृतकों की संख्या से अनभिज्ञ रहे लोकसभा और विधानसभा अध्यक्ष

15 से 20 लाख रूपये तक की बताई गई है फसल

अधिकारियों ने बताया कि खेत में 21 आरी अफीम की खेती कर रखी थी. जिसकी बाजार में कीमत करीब 15-20 लाख रूपए तक है. नारकोटिक्स विभाग ने एनडीपीएस एक्ट 8/18सी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

करोली. जिले के सपोटरा थाना अन्तर्गत जीरोता गांव के धार्मिक स्थल जीरेखा बाबा के समीप पुलिस को बुधवार को अफीम की अवैध खेती करने की सूचना मिली. ऐसे में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम कारवाई करते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सरसों की आड़ में मिली अफीम की खेती

सपोटरा थाना अधिकारी हजारी लाल यादव ने बताया कि एसपी अनिल कुमार को जीरोता गांव के देवस्थान जीरेखा बाबा के समीप अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौके पर नारकोटिक्स विभाग की टीम को करीब 21 आरी (करीबन एक बीघा) जमीन में अफीम की फसल लहलहाती हुई मिली.

पढ़ेंः तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार RAC हेड कांस्टेबल की मौत, बेटी घायल

वहीं खेत पर अभीम के फसल की रखवाली करता रामजी लाल मिला. पूछताछ करने पर उसने अपने कब्जे की जमीन पर अवैध रूप से अफीम की खेती करना कबूल किया. थानाधिकारी ने कहा कि जांच के लिए नारकोटिक्स विभाग की टीम ने खेत से दो नमूने लिए गए हैं. नमूनों की जांच कराई जाएगी. इसके बाद खेत में लगे सभी पौधों को नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

Opium field found, अफीम की खेती
सरसों की आड़ में मिली अफीम की खेती

बताया गया कि फसल बोने से लेकर उसे तैयार करने में समय लगता है, लेकिन पौधे में डोडे पर चीरा लगाकर अफीम का दूध निकालने की पूरी तैयार थी. इसके साथ बचे हुए डोडा से डोडा पोस्त बनाने वाले थे. थानाधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स और पुलिस टीम द्वारा सयुंक्त कारवाई की गई है. टीम ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ेंः बूंदी बस हादसा: तालमेल की कमी के चलते मृतकों की संख्या से अनभिज्ञ रहे लोकसभा और विधानसभा अध्यक्ष

15 से 20 लाख रूपये तक की बताई गई है फसल

अधिकारियों ने बताया कि खेत में 21 आरी अफीम की खेती कर रखी थी. जिसकी बाजार में कीमत करीब 15-20 लाख रूपए तक है. नारकोटिक्स विभाग ने एनडीपीएस एक्ट 8/18सी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.