करौली. अवैध अफीम की खेती को लेकर दो दिन पहले नारकोटिक्स टीम कोटा और सपोटरा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई थी. ऐसे में एक बार फिर से सपोटरा इलाके में पुलिस ने अवैध अफीम के खिलाफ कार्रवाई की.
इस दौरान पुलिस ने गज्जूपुरा ग्राम पंचायत की झोपड़ी में गेहूं के खेतों के बीच हो रही अवैध अफीम की खेती को पकड़ा. साथ ही पुलिस ने अफीम को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो गया है. वहीं जब्त अफीम की कीमत बाजार में ढाई से तीन लाख रुपये के करीब बताई जा रही है.
पढ़ेंः छापेमारी : सरसों की आड़ में अफीम की खेती पकड़ी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ से 2 करोड़ रुपए
सपोटरा थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गज्जूपुरा की झोपड़ी में गेहूं के खेत में अवैध अफीम की खेती लगी हुई है. अवैध अफीम की खेती की सूचना पर सपोटरा, कुडगांव, कैलादेवी थाना पुलिस ने सयुक्त रूप से कारवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अवैध अफीम की खेती को कब्जे में लेकर खेत के मालिक की जानकारी ली.
जानकारी में पता चला कि आबादी भूमि 20×40 वर्ग फीट में जमुना लाल द्वारा अवैध अफीम की खेती की जा रही है. वहीं आरोपी के पास अफीम खेती का लाइसेंस नहीं पाया गया है. ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध अफीम की खेती करने के जुर्म में धारा 8/18 सी एनडीपीएस एक्ट के जुर्म का दोषी मानते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः कोटाः नारकोटिक्स विभाग ने अफीम की अवैध खेती को किया नष्ट, खेत मालिक फरार
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं मौके से अवैध अफीम के पौधों को जब्त करके करीब 150 किलोग्राम अवैध अफीम की फसल को सपोटरा थाना लाकर माल गोदाम में रखवाया गया. पौधों की संख्या करीब 800 के लगभग थी. अफीम की कीमत का बाजार में आकलन किया तो लगभग ढाई लाख से तीन लाख रुपये के करीब की कीमत बताई जा रही है. दर्ज किए गए मुकदमे की जांच कैला देवी थाना अधिकारी रेखा मीना को सौंपी गई है.