ETV Bharat / state

करौली: भीषण बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक रेफर - गंभीर रूप से घायल युवक

करौली के सपोटरा कस्बे में सोमवार को एक भीषण बाइक दुर्घटना हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, अस्पताल पहुंचने पर एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

करौली की खबर, karauli news
भीषण बाइक दुर्घटना में एक की मौत
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:44 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा कस्बे में पीएनबी बैंक के सामने सोमवार की शाम अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया हैं. परिजनों ने सपोटरा तहसीलदार की गाड़ी से टक्कर मारने के आरोप लगाए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भीषण बाइक दुर्घटना में एक की मौत

सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि सोमवार की शाम को सपोटरा तहसीलदार की ओर से सूचना मिली कि दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई हैं. साथ ही बताया कि इस टक्कर में एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं, जिसको जीप के माध्यम से अस्पताल पहुंचा दिया गया हैं.

पढ़ें- करौली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का हुआ आगाज

बता दें कि इस घटना में गगन शर्मा पुत्र रविशंकर शर्मा निवासी इनायती ग्राम पंचायत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल अमित पुत्र सच्चिदानंद शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता बाहर है, उनके आने के बाद मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, मृतक के चाचा राजकुमार शर्मा ने सपोटरा तहसीलदार विष्णु कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार की गाड़ी से बच्चे की मौत हुई है. साथ ही बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही गांव से मौके पर पहुंचने पर लोगों ने बताया कि तहसीलदार की गाड़ी से बाइक का एक्सीडेंट हुआ है. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के बाद तहसीलदार गाड़ी में से उतरकर दूसरी गाड़ी में जाने लगे, तभी लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बात कही, तब तहसीलदार की गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

करौली. जिले के सपोटरा कस्बे में पीएनबी बैंक के सामने सोमवार की शाम अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया हैं. परिजनों ने सपोटरा तहसीलदार की गाड़ी से टक्कर मारने के आरोप लगाए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भीषण बाइक दुर्घटना में एक की मौत

सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि सोमवार की शाम को सपोटरा तहसीलदार की ओर से सूचना मिली कि दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई हैं. साथ ही बताया कि इस टक्कर में एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं, जिसको जीप के माध्यम से अस्पताल पहुंचा दिया गया हैं.

पढ़ें- करौली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का हुआ आगाज

बता दें कि इस घटना में गगन शर्मा पुत्र रविशंकर शर्मा निवासी इनायती ग्राम पंचायत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल अमित पुत्र सच्चिदानंद शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता बाहर है, उनके आने के बाद मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, मृतक के चाचा राजकुमार शर्मा ने सपोटरा तहसीलदार विष्णु कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार की गाड़ी से बच्चे की मौत हुई है. साथ ही बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही गांव से मौके पर पहुंचने पर लोगों ने बताया कि तहसीलदार की गाड़ी से बाइक का एक्सीडेंट हुआ है. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के बाद तहसीलदार गाड़ी में से उतरकर दूसरी गाड़ी में जाने लगे, तभी लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बात कही, तब तहसीलदार की गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.