हिंडौन सिटी (करौली). शहर में हुई एक घंटे की बारिश ने नगर परिषद के मानसून के पहले की तैयारियों की पूरी तरह पोल खोल दी. बता दें कि मानसून जाने के बाद शहर में गुरुवार को अच्छी बारिश हुई जिससे शहरवासियों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली.
जानकारी के अनुसार एक घंटे से अधिक हुई बारिश से सड़क मार्ग तालाब में तब्दील हो गए. वहीं शहर की दर्जनभर कॉलोनियों में घुटने तक पानी आ गया. बता दें कि जल निकासी नहीं होने के कारण कॉलोनीवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पढे़ं- बारिश के बाद सड़कें बनी दरिया, नदी-नाले उफान पर
वहीं शहर के शीतला चौराहा, कटरा बाजार और अस्पताल चौराहा की सड़कों पर पानी भर गया. पानी भर जाने से पैदल राहगीरों और बाइक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बाजार में प्रवेश करने से पहले लोगों को घुटने तक के पानी से गुजरना पड़ा.