करौली. जिले के हिण्डौन कोतवाली थाना क्षेत्र में विगत 26 दिसम्बर को एक वृद्ध की हुई हत्या की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्रेम प्रसंग की रंजिश के चलते वृद्ध की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
डीएसपी किशोरीलाल ने बताया कि 26 दिसंबर को सूचना मिली थी कि बड़ी बाखर निसूरियान का पुरा एनीकट के पास 70 साल के रिछपाल सिंह की लाश पड़ी है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. जिसमें लग रहा था कि वृद्ध की हत्या धारदार हथियार से गले और शरीर पर वार करके की गई है. इसी मामले में रिछपाल के बेटे अनुप सिंह ने पिता की हत्या की आशंका से जुड़ी एक रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी.
जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी पृथ्वीराज पुत्र झम्मन निवासी फरकपुर थाना मासलपुर को फरकपुर के जंगलो से गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपी ने वृद्ध की हत्या करने का कारण मृतक वृद्ध रिछपाल गुर्जर के बेटे की ओर से आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम देना बताया है.
पढ़ें- करौली : पैसों की लालच में रिश्तों को किया तार-तार...कलयुगी पोते ही निकले दादी के हत्यारे
डीएसपी ने बताया की तभी से आरोपी और मृतक वृद्ध के परिवार में आपसी रंजिश चल रही थी. आरोपी ने निसुरिया का पुरा के समीप एनीकट पर मृतक वृद्ध रिछपाल की स्कूटी रुकवाकर उसके गर्दन पर लोहे के धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना में करीब 20 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. डीएसपी ने बताया कि हत्या की घटना में पुलिस का अनुसन्धान जारी है. इसी के साथ हत्या में उपयोग लिए गए हथियार के बारे में और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है.