करौली. जिले में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज हुआ. सीएमएचओ डॉ. दिनेश चन्द्र मीना ने मातृ और शिशु ईकाई अस्पताल में बच्चों को दवाई पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान डीप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चन्द्र मीना, एस आई मोहम्मद हिसार, आईईसी लखन लोधा, सहित चिकित्सा अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.
सीएमएचओ डॉ. दिनेश चन्द्र मीना ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में प्रशिक्षित कर्मियों की की ओर से 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है. शेष रहे बच्चों को अगले दिन घर -घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से दवाई पिलाई जाएगी. जिलें में 2,50,640 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी सेक्टर में 1,126 कुल बूथ बनाए है. और 37 मोबाईल दल और 21 ट्रांजिट दल रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मंदिर पर बनाए गए है. बूथों पर 2,308 कार्मिकों की ओर से 2,50,640 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाने की कार्य योजना बनाई गई. बूथों पर सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है.
पढ़ें- करौली पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में शराब जब्त
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चंद्र मीना ने बताया कि करौली जिले में मेडिकल की टीम पूरे तत्परता के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करेगी. उन्होंने बताया कि जिले में 0 से 5 साल के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. दवा पिलाने के लिये सभी पोलियो बूथों पर चिकित्सा कर्मी और स्वंय सेवी संस्थाऐं, एनएसएस, स्काउट गाइड आदि उपस्थित रहकर दवा पिलाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने आमजन से अपील की है कि 0 से 5 साल के बच्चों को पोलिये बूथ ले जाकर दवा अवश्य पिलायें ताकि बच्चे की रोगप्रतिरोधक क्षमता से लड़ने में वृद्वि होगी.