करौली. जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम कैलादेवी मंदिर में बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य सपरिवार दर्शन करने आए. कैला मां का पूजन कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और कोराना काल में लोगों से कोराना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की.
कैलादेवी मे पहुंचे भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह का बीजेपी मंडल महासचिव व अखिल भारतीय कल्याण कर्मचारी ड्रेस यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव एवं अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन पप्पू वाल्मीकि के नेतृत्व में लोगों ने साफा और माला पहनाकर केला मां की तस्वीर भेंट कर स्वागत सम्मान किया.
पढ़ें: दशा माता पूजन में भी कोरोना का असर, मास्क लगा कर महिलाओं ने की अर्चना...सुख-शांति का मांगा आशीष
इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समय-समय पर कैला माता के दर्शन करने के लिए आता रहता हूं. राजस्थान में कैला मां के प्रांगण में आकर मुझे आत्म संतुष्टि मिलती है. उन्होंने देश में कोरोना की दूसरे लहर में लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर सर्व समाज सेवा समिति कार्यकर्ता तथा बीजेपी कार्यकर्ता के शिव कुमार सिंह जादौन, अन्नू, राजकुमार, लल्ला भदोरिया, जीतू परमार, विशाल थनबा आदि मौजूद रहे.