ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव 2020 : प्रत्याशियों के चेहरे साफ होते ही राजनीतिक पार्टियों ने लगाया दमखम - नगर निकाय चुनाव 2020

करौली में नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने दमखम लगाना शुरू कर दिया है. भाजपा के चुनाव प्रभारी ने विभिन्न वार्डों में प्रत्याशियों के पास जाकर कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही मतदाताओं से रूबरू होकर भाजपा का वापस से एक बार फिर से बोर्ड बनाने का दावा किया.

Karauli news , Municipal elections in Karauli
प्रत्याशियों के चेहरे साफ होते ही राजनीतिक पार्टियों ने लगाया दमखम
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:18 PM IST

करौली. गुरुवार को प्रत्याशियों की तस्वीरे साफ होते ही प्रत्याशियों ने अपने सभी चुनावी दांव पेच जमाने सहित अपनी सक्रियता वार्ड में मतदाताओं को रिझाने के लिए बढ़ा दी है. भाजपा के नगर निकाय चुनाव प्रभारी शत्रुघ्न गौतम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने गुरुवार को विभिन्न वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों के कार्यालय का वैदिक मंत्रोचार के बाद विधिवत पूजा अर्चना सहित फीता काटकर उद्घाटन किया है.

भारतीय जनता पार्टी के नगर निकाय चुनाव प्रभारी शत्रुघ्न गौतम ने बताया कि पूर्व में करौली नगर परिषद में भाजपा के पूर्व में हुए विकास के मुद्दों को साथ में लेकर नगर परिषद क्षेत्र में किए गए विकास एवं करौली की दिशा एवं दशा परिवर्तन करने में कामयाबी के चलते लोगों का रुझान पुन: एक बार भारतीय जनता पार्टी का नगर परिषद बोर्ड मे बनाने जा रही है. जिसका हमे पूर्ण विश्वास ही नहीं लोगों के रुझानों से पता लग रहा है कि अबकी बार सभी भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन के साथ नगर परिषद सभापति चयन कर नए विकास के आयाम स्थापित करेंगे.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात

पंचायती राज चुनाव के तहत प्रतापगढ़ जिला परिषद की 17 और 8 पंचायत समिति के 128 सदस्यों की मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए आज मिनी सचिवालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मतगणना दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया 8 दिसंबर को शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी. अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी धीरज मल मीणा ने बताया कि जिला परिषद के 17 वार्डों के लिए 34 टेबल लगाई जाएगी 29 राउंड में होने वाली इस मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर और 1 प्रगणक रहेगा एक कमरे में 18 और एक कमरे में 16 टेबल लगाई जाएगी.

प्रतापगढ़ में मतगणना की व्यवस्था की

इसी तरह जिले की 8 पंचायत समितियों के लिए मतगणना की व्यवस्था की गई है. प्रतापगढ़ अरनोद धमोतर पीपलखूंट और दलोट के लिए पांच पांच तथा सुहागपुरा के लिए चार धरियावद नो और छोटी सादड़ी के लिए 7 टेबल मतगणना के लिए लगाई जाएगी उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार ने बताया कि आज 100 टीमों को मत गणना का प्रशिक्षण दिया गया. इनमें से 20 टीमें रिजर्व रहेगी. मतगणना के दौरान किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतगणना की प्रक्रिया एक साथ चलेगी और परिणामों की घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात

जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने गुरूवार को जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना के संबंध में तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ को निर्देश दिए कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय पर मतगणना प्रारम्भ कर दें. इससे पहले के समय में वे अपनी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर लें, ताकि मतगणना के परिणाम में देरी नहीं हो. वे गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे.

कोरोना गाइडलाइन की होगी शत प्रतिशत पालना

सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना के समय वैश्विक महामारी कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में जारी गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना की जाएगी. जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि महामारी का समय है मतगणना के समय कम से कम भीड़ का हिस्सा बने और यहां आने वाले अभ्यर्थी, एजेन्ट, अधिकारी, कार्मिक अन्य लोग अपने निर्धारित समय और स्थान का ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि मोबाइल एवं अन्य नशीले पदार्थों पर पूर्णतया रोक रहेगी.

करौली. गुरुवार को प्रत्याशियों की तस्वीरे साफ होते ही प्रत्याशियों ने अपने सभी चुनावी दांव पेच जमाने सहित अपनी सक्रियता वार्ड में मतदाताओं को रिझाने के लिए बढ़ा दी है. भाजपा के नगर निकाय चुनाव प्रभारी शत्रुघ्न गौतम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने गुरुवार को विभिन्न वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों के कार्यालय का वैदिक मंत्रोचार के बाद विधिवत पूजा अर्चना सहित फीता काटकर उद्घाटन किया है.

भारतीय जनता पार्टी के नगर निकाय चुनाव प्रभारी शत्रुघ्न गौतम ने बताया कि पूर्व में करौली नगर परिषद में भाजपा के पूर्व में हुए विकास के मुद्दों को साथ में लेकर नगर परिषद क्षेत्र में किए गए विकास एवं करौली की दिशा एवं दशा परिवर्तन करने में कामयाबी के चलते लोगों का रुझान पुन: एक बार भारतीय जनता पार्टी का नगर परिषद बोर्ड मे बनाने जा रही है. जिसका हमे पूर्ण विश्वास ही नहीं लोगों के रुझानों से पता लग रहा है कि अबकी बार सभी भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन के साथ नगर परिषद सभापति चयन कर नए विकास के आयाम स्थापित करेंगे.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात

पंचायती राज चुनाव के तहत प्रतापगढ़ जिला परिषद की 17 और 8 पंचायत समिति के 128 सदस्यों की मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए आज मिनी सचिवालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मतगणना दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया 8 दिसंबर को शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी. अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी धीरज मल मीणा ने बताया कि जिला परिषद के 17 वार्डों के लिए 34 टेबल लगाई जाएगी 29 राउंड में होने वाली इस मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर और 1 प्रगणक रहेगा एक कमरे में 18 और एक कमरे में 16 टेबल लगाई जाएगी.

प्रतापगढ़ में मतगणना की व्यवस्था की

इसी तरह जिले की 8 पंचायत समितियों के लिए मतगणना की व्यवस्था की गई है. प्रतापगढ़ अरनोद धमोतर पीपलखूंट और दलोट के लिए पांच पांच तथा सुहागपुरा के लिए चार धरियावद नो और छोटी सादड़ी के लिए 7 टेबल मतगणना के लिए लगाई जाएगी उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार ने बताया कि आज 100 टीमों को मत गणना का प्रशिक्षण दिया गया. इनमें से 20 टीमें रिजर्व रहेगी. मतगणना के दौरान किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतगणना की प्रक्रिया एक साथ चलेगी और परिणामों की घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात

जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने गुरूवार को जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना के संबंध में तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ को निर्देश दिए कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय पर मतगणना प्रारम्भ कर दें. इससे पहले के समय में वे अपनी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर लें, ताकि मतगणना के परिणाम में देरी नहीं हो. वे गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे.

कोरोना गाइडलाइन की होगी शत प्रतिशत पालना

सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना के समय वैश्विक महामारी कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में जारी गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना की जाएगी. जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि महामारी का समय है मतगणना के समय कम से कम भीड़ का हिस्सा बने और यहां आने वाले अभ्यर्थी, एजेन्ट, अधिकारी, कार्मिक अन्य लोग अपने निर्धारित समय और स्थान का ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि मोबाइल एवं अन्य नशीले पदार्थों पर पूर्णतया रोक रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.