ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई लड़ने में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: सांसद राजोरिया - कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरोना संकट काल को लेकर सोमवार को सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने करौली जिले के आला अधिकारियो से फीडबैक लिया. इसके साथ ही सांसद ने धिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, उनका कहना है कि कोरोना संकट में हर संभव मदद किया जाएगा. कोरोना की इस जंग में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

Karauli news, करौली की खबर
सांसद डॉ. मनोज राजोरिया
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:53 PM IST

करौली. कोरोना संकट काल को लेकर सोमवार को करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सांसद ने कोरोना संकट में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. साथ ही धौलपुर जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस दौरान करौली भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजलाल डिकोलिया भी मौजूद रहे.

कोरोना संकट काल को लेकर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया से बातचीत

सांसद राजोरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रशासन के अधिकारियों से लॉकडाउन के नियमों की पालना के बारे में फीडबैक लिया गया है. जिले में लॉकडाउन की पालना सही तरीके से हो रही है. वहीं, करौली जिले के तीन पॉजिटिव मरीज जयपुर में मिले थे, जिनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है और एक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, दूसरी जांच होनी है. अगर वह जांच भी निगेटिव आ जाएगी तो उसे भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं, एक मरीज कोरोना से अभी भी जूझ रहा है, जिसका इलाज चल रहा है.

पढ़ें- करौली: चित्र और स्लोगन के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

साथ ही बताया कि आमजन को फल, सब्जी, राशन सहित आवश्यक सामान मिल सके, इस बारे में कलेक्टर और एसपी से चर्चा की है. वहीं, किराना सहित आवश्यक सामानों की दुकानें नहीं खुल रही थी. इन दुकानों के आदेश आज जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही कहा कि मंगलवार से जिले की आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुलने लग जाएगी. साथ में ही भारत सरकार की ओर से निर्धारित मोबाइल रिचार्ज, बिजली के सामान की दुकान सहित लॉकडाउन में छूट प्राप्त दुकानें खुलने लग जाएगी.

जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री नहीं मिलने के मामले पर सांसद ने कहा कि जानकारी मिली है, इस मामले में कलेक्टर से भी चर्चा की है. अगर ऐसा कोई मामला आता है तो सीधे कलेक्टर को बता सकते हैं. किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. वहीं, धौलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के मामले पर सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जो लोग दिल्ली मुंबई बाहर से आए हैं, उनको कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले में धौलपुर कलेक्टर एसपी से बराबर चर्चा की जा रही है. वहीं, धौलपुर जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और स्क्रीनिंग का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है. जल्द ही धौलपुर में स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी.

पढ़ें- अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया पर मंडराया कोरोना का संकट, बाल विवाह पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

कोरोना संकट में दिए गए बजट के मामले पर सांसद ने बताया कि कोरोना संकट के लिए 10 लाख रुपए करौली जिले के लिए और 10 लाख रुपए धौलपुर जिले के लिए शुरू में दिए थे. साथ में ही एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है. साथ ही सांसद कोष से करौली-धौलपुर जिले को एक करोड़ रुपए भी दिया है. यह सब देने के पश्चात आगामी दो साल का सांसद कोष से दस करोड़ रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने के लिए रोक लिया गया है. उन्होंने कहा कि वे सांसद होने के नाते उम्मीद करते है कि जिले में कोरोना की इस लड़ाई में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

इसके अलावा समाजसेवियों, भामाशाह और संस्थाओं के माध्यम से भी जिले में राशन, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण करवाया जा रहा है. सांसद ने कहा कि जिले में वेंटीलेटर्स की कमी थी, जिनके आर्डर कर दिए गए हैं और एक-दो दिन में उनकी भी पूर्ति हो जाएगी. प्रशासन ने कुछ आवश्यक चीजों की नोटिस में लाया गया है. उनके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार से वार्ता की जाएगी. आवश्यकता पड़ी तो सांसद कोटे से और भी मदद की जाएगी.

करौली. कोरोना संकट काल को लेकर सोमवार को करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सांसद ने कोरोना संकट में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. साथ ही धौलपुर जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस दौरान करौली भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजलाल डिकोलिया भी मौजूद रहे.

कोरोना संकट काल को लेकर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया से बातचीत

सांसद राजोरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रशासन के अधिकारियों से लॉकडाउन के नियमों की पालना के बारे में फीडबैक लिया गया है. जिले में लॉकडाउन की पालना सही तरीके से हो रही है. वहीं, करौली जिले के तीन पॉजिटिव मरीज जयपुर में मिले थे, जिनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है और एक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, दूसरी जांच होनी है. अगर वह जांच भी निगेटिव आ जाएगी तो उसे भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं, एक मरीज कोरोना से अभी भी जूझ रहा है, जिसका इलाज चल रहा है.

पढ़ें- करौली: चित्र और स्लोगन के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

साथ ही बताया कि आमजन को फल, सब्जी, राशन सहित आवश्यक सामान मिल सके, इस बारे में कलेक्टर और एसपी से चर्चा की है. वहीं, किराना सहित आवश्यक सामानों की दुकानें नहीं खुल रही थी. इन दुकानों के आदेश आज जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही कहा कि मंगलवार से जिले की आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुलने लग जाएगी. साथ में ही भारत सरकार की ओर से निर्धारित मोबाइल रिचार्ज, बिजली के सामान की दुकान सहित लॉकडाउन में छूट प्राप्त दुकानें खुलने लग जाएगी.

जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री नहीं मिलने के मामले पर सांसद ने कहा कि जानकारी मिली है, इस मामले में कलेक्टर से भी चर्चा की है. अगर ऐसा कोई मामला आता है तो सीधे कलेक्टर को बता सकते हैं. किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. वहीं, धौलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के मामले पर सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जो लोग दिल्ली मुंबई बाहर से आए हैं, उनको कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले में धौलपुर कलेक्टर एसपी से बराबर चर्चा की जा रही है. वहीं, धौलपुर जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और स्क्रीनिंग का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है. जल्द ही धौलपुर में स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी.

पढ़ें- अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया पर मंडराया कोरोना का संकट, बाल विवाह पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

कोरोना संकट में दिए गए बजट के मामले पर सांसद ने बताया कि कोरोना संकट के लिए 10 लाख रुपए करौली जिले के लिए और 10 लाख रुपए धौलपुर जिले के लिए शुरू में दिए थे. साथ में ही एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है. साथ ही सांसद कोष से करौली-धौलपुर जिले को एक करोड़ रुपए भी दिया है. यह सब देने के पश्चात आगामी दो साल का सांसद कोष से दस करोड़ रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने के लिए रोक लिया गया है. उन्होंने कहा कि वे सांसद होने के नाते उम्मीद करते है कि जिले में कोरोना की इस लड़ाई में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

इसके अलावा समाजसेवियों, भामाशाह और संस्थाओं के माध्यम से भी जिले में राशन, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण करवाया जा रहा है. सांसद ने कहा कि जिले में वेंटीलेटर्स की कमी थी, जिनके आर्डर कर दिए गए हैं और एक-दो दिन में उनकी भी पूर्ति हो जाएगी. प्रशासन ने कुछ आवश्यक चीजों की नोटिस में लाया गया है. उनके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार से वार्ता की जाएगी. आवश्यकता पड़ी तो सांसद कोटे से और भी मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.