ETV Bharat / state

सीवरेज कार्य में अनियमितताओं की होगी उच्च स्तरीय जांच...सांसद राजोरिया ने और क्या कहा, खुद सुनिए - karauli news

करौली के हिण्डौन सिटी में रविवार को करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया एक सीवरेज प्लांट का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने राजकीय अस्पताल पहुंच कर कोरोना मरीजों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बात की और केन्द्र सरकार की करीब 117 करोड़ की अमृत योजना में चल रहे सीवरेज और अन्य कार्यों में हो रही अनियमितताओं को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए.

करौली की खबर, karauli news
मनोज राजोरिया से पत्रकारों ने किए सवाल जवाब
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 2:37 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया रविवार को मीडिया से मुखातिब हुए. वे यहां सीवरेज प्लांट का उद्घाटन करने आए थे. उसके बाद उन्होंने राजकीय अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों से कोविड-19 की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अमृत योजना से जुड़े सवालों के जवाब दिए.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र वशिष्ठ के प्रतिष्ठान पर सांसद डॉ. राजोरिया ने मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान केन्द्र सरकार की करीब 117 करोड़ की अमृत योजना में चल रहे सीवरेज और अन्य कार्यों में हो रही अनियमितताओं और उनके कारण आमजन को हो रही भारी तकलीफों के बारे में सीधे सवाल किए गए. सांसद ने उन पर गंभीरता दिखाई और ये कहते हुए विश्वास दिलाया कि वे झूठ-फरेब और आश्वासनों की बात नहीं कहते. उनकी बात को सत्य माना जाए. कोई भी घपला और अनियमितता हुई है तो उसकी जांच कराकर दोषियों को दंडित कराकर रहेंगे. अब देखना ये है कि सांसद शहर के आमजन की तकलीफों को दूर कराते हैं या फिर उनकी सत्य-शपथ की बातें अन्य नेताओं की तरह ही रहती हैं.

मनोज राजोरिया से पत्रकारों ने किए सवाल-जवाब

सांसद से किए गए सवाल जवाब...

सवाल- सीवेरज का कार्य करने की निर्धारित अवधि पूरी हो गई, फिर भी कंपनी अभी तक कार्य पूरा नहीं कर पाई है. कॉलोनियों की सड़कों को खोदकर बदहाल हालत में छोड़ दिया है, लेकिन उन्हीं कॉलोनियों में सीवरेज का कार्य पहले पूरे किए जा रहे हैं, जहां नगर परिषद को सड़क बनानी है. सड़क भी सत्ताधारियों और पहुंच वाले लोगों के यहां बन रही है. सीवरेज के कार्य में पारदर्शिता लाने और अनियमितताओं को दूर करने के लिए आप क्या कर रहे हैं.

जबाव- अभी मैने सीवरेज प्लांट का उदघाटन किया है. उस कार्यक्रम में मैने सीवेरज कंपनी के अधिकारियों और नगर परिषद के लोगों को साफ शब्दों में कहा है कि सीवरेज कार्य में मिल रही अनियमिताताओं की शिकायतों को दूर किया जाए और सीवरेज कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाए. मैं पूर्ण रूप से विश्वास दिलाता हूं कि सीवरेज कंपनी और नगर परिषद कोई भी अनियमितता करेंगे तो मैं उसकी उच्चस्तरीय जांच कराउंगा. शहरवासियों से भी मेरी अपील है कि सीवरेज कार्य में गुणवत्ता और भेदभाव को लेकर कोई शिकायत है तो उससे मुझे अवगत कराएं. मैं उस पर अवश्य कार्रवाई कराउंगा.

पढ़ें- करौली में प्री-मानसून की दस्तक, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

सवाल- मुख्यमंत्री पत्रकार आवास योजना में पत्रकारों को आवासीय भूखंड आवंटित करने के लिए कलेक्टर ने जो जमीन आवंटित की थी, उसी जमीन को नगर परिषद ने सीवरेज प्लांट के लिए आवंटित कर दिया और पत्रकारों की आवासीय योजना की फाइल को नगर परिषद से चोरी होना बता दिया. ना तो उस फाइल की चोरी एफआईआर थाने में दर्ज हुई और ना ही पत्रकारों को सरकार की योजना का लाभ मिल पाया. पत्रकार शहर के विकास के पक्षधर हैं, इस कारण न्यायिक कार्रवाई अमल में नहीं लाए, लेकिन इस अन्याय के दोषियों को क्या आप सजा दिला पाएंगे. आज आपने एक सीवरेज प्लांट का उदघाटन किया है, हो सकता है कल आप दूसरे उसी प्लांट का उदघाटन करेंगे, लेकिन क्या इस बड़ी अनियमितता के दोषियों को आप सजा दिला पाएंगे.

मनोज राजोरिया से पत्रकारों ने किए सवाल जवाब

जबाव- पत्रकारों के साथ नगर परिषद ने कोई भेदभाव और द्वेषपूर्ण कार्य किया है तो मैं इसकी निंदा करता हूं. नगर परिषद से पत्रकार आवास योजना की जो फाइल चोरी हुई है, उस संबंध में आज ही कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराउंगा. साथ में नगर परिषद को भी अवगत कराकर निर्देश दूंगा कि पत्रकारों को उसी स्थान और दूसरे उपयुक्त स्थान पर आवासीय योजना में भूखंड आवंटित किए जाएं. मैं झूठ-फरेब और आश्वासनों में विश्वास नहीं करता हूं. इस कारण मेरी इस बात को सत्य माना जाए.

सवाल- सीवेरज कार्य की गुणवत्ता में सुधार के लिए आगे क्या करने वाले हैं.

जबाव- मैंने अब तय किया है कि मैं समय-समय पर सीवरेज कार्य का निरीक्षण करूंगा और गुणवत्ता की भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेता रहूंगा. शहर में सीवरेज के घर-घर कनेक्शन होने के कार्य में हो रही देरी को खत्म करवाकर कार्य में गति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करूंगा.

सवाल- सीवरेज के लिए खोदी गई सड़कों पर सीसी कार्य करने में बड़ा घपला हुआ है. सीवरेज के लिए खोदी गई सड़क पर नियमानुसार एलएंडटी कंपनी को ही सीसी सड़क बनानी थी, लेकिन अधिकांश जगह एक भ्रष्ट घालमेल के चलते नगर परिषद ने सड़क बना दी है.

जबाव- आप इस संबंध में मुझे क्लू दे दें मैं उसे पूरा ही खुलवा दूंगा. ये भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है. इस संबंध में मैं उच्चस्तर पर अधिकारियों को लिखकर जांच कराउंगा. मैं इस बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लूंगा. सीवरेज ने कहां-कहां सीसी कार्य किया है और नगर परिषद ने कहां-कहां सड़क निर्माण कराया है. इसकी पूरी जानकारी लेकर जांच कराउंगा. एक सड़क का दो जगह से सरकारी भुगतान उठा है तो ये भ्रष्टाचार की श्रेणी में है.सवाल- अमृत योजना में शहर के पार्कों के सौन्दर्यीकरण और विकास के लिए ढाई करोड़ रुपए मंजूर हुए थे, लेकिन उन पर धरातल में 50 लाख भी खर्च नहीं हुए. उन पार्कों में हुए कार्य का उदघाटन आपने नहीं किया, फिर भी आपके नाम की लोकार्पण वाली शिलापट्टिका पार्कों में लगा दी गई हैं और तो और पुराने मंडी यार्ड के पार्क की शिलापट्टिका एक निजी धर्मशाला भवन की दीवाल पर ठोक दी गई है. इससे तो आपका नाम भी सवालों के कटघरे में खड़ा होता है.

जबाव- मैने पार्कों के सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन नहीं किया. इसके बाद भी हो सकता है कि प्रोटोकॉल के चलते नगर परिषद ने मेरे नाम की पट्टिका लगा दी है. मैं इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहा हूं. पूरे कार्य को कागज पर ले रहा हूं, जिसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करा ली जाएगी. नगर परिषद ने किसी निजी भवन की दीवाल पर लोकार्पण की शिलापट्टिका लगा दी है तो ये बहुत ही गलत किया गया है. इस कार्रवाई का फीडबैक मीडिया को दिया जाएगा.

करौली की खबर, karauli news
मनोज राजोरिया से पत्रकारों ने किए सवाल जवाब

पढ़ें- करौली में एक साथ मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव,

सवाल- कोरोना से पीड़ित होने के बाद जिन लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है, उनके रहने और भोजन की कोई ठीक व्यवस्था नहीं है. भामाशाहों के सहयोग से देर-सवेर कच्चा-पक्का उन्हें भोजन मिल पा रहा है. एक ओर राज्य सरकार क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की सुविधा पर हजारों खर्च करने की बात कहती है, वहीं आपकी पार्टी की ओर से इस दिशा में कोई भी सुधारात्मक कार्य क्यों नहीं हो रहा है.

जबाव- ऐसी शिकायतें हिण्डौन के साथ करौली जिले में कई जगहों से मिली है. कुछ स्थानों पर मैने व्यवस्थाएं ठीक कराई हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पूडिया मिल रही थी, वहां मैने रोटियां शुरू कराई हैं. मैं इस संबंध में आज ही एसडीओ को कहकर क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की रिपोर्ट मंगा लेता हूं और पूरे प्रयास किए जाएंगे कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों को आवश्यक सुविधाएं ठीक प्रकार सें मिलें.

हिण्डौन सिटी (करौली). करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया रविवार को मीडिया से मुखातिब हुए. वे यहां सीवरेज प्लांट का उद्घाटन करने आए थे. उसके बाद उन्होंने राजकीय अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों से कोविड-19 की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अमृत योजना से जुड़े सवालों के जवाब दिए.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र वशिष्ठ के प्रतिष्ठान पर सांसद डॉ. राजोरिया ने मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान केन्द्र सरकार की करीब 117 करोड़ की अमृत योजना में चल रहे सीवरेज और अन्य कार्यों में हो रही अनियमितताओं और उनके कारण आमजन को हो रही भारी तकलीफों के बारे में सीधे सवाल किए गए. सांसद ने उन पर गंभीरता दिखाई और ये कहते हुए विश्वास दिलाया कि वे झूठ-फरेब और आश्वासनों की बात नहीं कहते. उनकी बात को सत्य माना जाए. कोई भी घपला और अनियमितता हुई है तो उसकी जांच कराकर दोषियों को दंडित कराकर रहेंगे. अब देखना ये है कि सांसद शहर के आमजन की तकलीफों को दूर कराते हैं या फिर उनकी सत्य-शपथ की बातें अन्य नेताओं की तरह ही रहती हैं.

मनोज राजोरिया से पत्रकारों ने किए सवाल-जवाब

सांसद से किए गए सवाल जवाब...

सवाल- सीवेरज का कार्य करने की निर्धारित अवधि पूरी हो गई, फिर भी कंपनी अभी तक कार्य पूरा नहीं कर पाई है. कॉलोनियों की सड़कों को खोदकर बदहाल हालत में छोड़ दिया है, लेकिन उन्हीं कॉलोनियों में सीवरेज का कार्य पहले पूरे किए जा रहे हैं, जहां नगर परिषद को सड़क बनानी है. सड़क भी सत्ताधारियों और पहुंच वाले लोगों के यहां बन रही है. सीवरेज के कार्य में पारदर्शिता लाने और अनियमितताओं को दूर करने के लिए आप क्या कर रहे हैं.

जबाव- अभी मैने सीवरेज प्लांट का उदघाटन किया है. उस कार्यक्रम में मैने सीवेरज कंपनी के अधिकारियों और नगर परिषद के लोगों को साफ शब्दों में कहा है कि सीवरेज कार्य में मिल रही अनियमिताताओं की शिकायतों को दूर किया जाए और सीवरेज कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाए. मैं पूर्ण रूप से विश्वास दिलाता हूं कि सीवरेज कंपनी और नगर परिषद कोई भी अनियमितता करेंगे तो मैं उसकी उच्चस्तरीय जांच कराउंगा. शहरवासियों से भी मेरी अपील है कि सीवरेज कार्य में गुणवत्ता और भेदभाव को लेकर कोई शिकायत है तो उससे मुझे अवगत कराएं. मैं उस पर अवश्य कार्रवाई कराउंगा.

पढ़ें- करौली में प्री-मानसून की दस्तक, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

सवाल- मुख्यमंत्री पत्रकार आवास योजना में पत्रकारों को आवासीय भूखंड आवंटित करने के लिए कलेक्टर ने जो जमीन आवंटित की थी, उसी जमीन को नगर परिषद ने सीवरेज प्लांट के लिए आवंटित कर दिया और पत्रकारों की आवासीय योजना की फाइल को नगर परिषद से चोरी होना बता दिया. ना तो उस फाइल की चोरी एफआईआर थाने में दर्ज हुई और ना ही पत्रकारों को सरकार की योजना का लाभ मिल पाया. पत्रकार शहर के विकास के पक्षधर हैं, इस कारण न्यायिक कार्रवाई अमल में नहीं लाए, लेकिन इस अन्याय के दोषियों को क्या आप सजा दिला पाएंगे. आज आपने एक सीवरेज प्लांट का उदघाटन किया है, हो सकता है कल आप दूसरे उसी प्लांट का उदघाटन करेंगे, लेकिन क्या इस बड़ी अनियमितता के दोषियों को आप सजा दिला पाएंगे.

मनोज राजोरिया से पत्रकारों ने किए सवाल जवाब

जबाव- पत्रकारों के साथ नगर परिषद ने कोई भेदभाव और द्वेषपूर्ण कार्य किया है तो मैं इसकी निंदा करता हूं. नगर परिषद से पत्रकार आवास योजना की जो फाइल चोरी हुई है, उस संबंध में आज ही कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराउंगा. साथ में नगर परिषद को भी अवगत कराकर निर्देश दूंगा कि पत्रकारों को उसी स्थान और दूसरे उपयुक्त स्थान पर आवासीय योजना में भूखंड आवंटित किए जाएं. मैं झूठ-फरेब और आश्वासनों में विश्वास नहीं करता हूं. इस कारण मेरी इस बात को सत्य माना जाए.

सवाल- सीवेरज कार्य की गुणवत्ता में सुधार के लिए आगे क्या करने वाले हैं.

जबाव- मैंने अब तय किया है कि मैं समय-समय पर सीवरेज कार्य का निरीक्षण करूंगा और गुणवत्ता की भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेता रहूंगा. शहर में सीवरेज के घर-घर कनेक्शन होने के कार्य में हो रही देरी को खत्म करवाकर कार्य में गति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करूंगा.

सवाल- सीवरेज के लिए खोदी गई सड़कों पर सीसी कार्य करने में बड़ा घपला हुआ है. सीवरेज के लिए खोदी गई सड़क पर नियमानुसार एलएंडटी कंपनी को ही सीसी सड़क बनानी थी, लेकिन अधिकांश जगह एक भ्रष्ट घालमेल के चलते नगर परिषद ने सड़क बना दी है.

जबाव- आप इस संबंध में मुझे क्लू दे दें मैं उसे पूरा ही खुलवा दूंगा. ये भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है. इस संबंध में मैं उच्चस्तर पर अधिकारियों को लिखकर जांच कराउंगा. मैं इस बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लूंगा. सीवरेज ने कहां-कहां सीसी कार्य किया है और नगर परिषद ने कहां-कहां सड़क निर्माण कराया है. इसकी पूरी जानकारी लेकर जांच कराउंगा. एक सड़क का दो जगह से सरकारी भुगतान उठा है तो ये भ्रष्टाचार की श्रेणी में है.सवाल- अमृत योजना में शहर के पार्कों के सौन्दर्यीकरण और विकास के लिए ढाई करोड़ रुपए मंजूर हुए थे, लेकिन उन पर धरातल में 50 लाख भी खर्च नहीं हुए. उन पार्कों में हुए कार्य का उदघाटन आपने नहीं किया, फिर भी आपके नाम की लोकार्पण वाली शिलापट्टिका पार्कों में लगा दी गई हैं और तो और पुराने मंडी यार्ड के पार्क की शिलापट्टिका एक निजी धर्मशाला भवन की दीवाल पर ठोक दी गई है. इससे तो आपका नाम भी सवालों के कटघरे में खड़ा होता है.

जबाव- मैने पार्कों के सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन नहीं किया. इसके बाद भी हो सकता है कि प्रोटोकॉल के चलते नगर परिषद ने मेरे नाम की पट्टिका लगा दी है. मैं इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहा हूं. पूरे कार्य को कागज पर ले रहा हूं, जिसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करा ली जाएगी. नगर परिषद ने किसी निजी भवन की दीवाल पर लोकार्पण की शिलापट्टिका लगा दी है तो ये बहुत ही गलत किया गया है. इस कार्रवाई का फीडबैक मीडिया को दिया जाएगा.

करौली की खबर, karauli news
मनोज राजोरिया से पत्रकारों ने किए सवाल जवाब

पढ़ें- करौली में एक साथ मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव,

सवाल- कोरोना से पीड़ित होने के बाद जिन लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है, उनके रहने और भोजन की कोई ठीक व्यवस्था नहीं है. भामाशाहों के सहयोग से देर-सवेर कच्चा-पक्का उन्हें भोजन मिल पा रहा है. एक ओर राज्य सरकार क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की सुविधा पर हजारों खर्च करने की बात कहती है, वहीं आपकी पार्टी की ओर से इस दिशा में कोई भी सुधारात्मक कार्य क्यों नहीं हो रहा है.

जबाव- ऐसी शिकायतें हिण्डौन के साथ करौली जिले में कई जगहों से मिली है. कुछ स्थानों पर मैने व्यवस्थाएं ठीक कराई हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पूडिया मिल रही थी, वहां मैने रोटियां शुरू कराई हैं. मैं इस संबंध में आज ही एसडीओ को कहकर क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की रिपोर्ट मंगा लेता हूं और पूरे प्रयास किए जाएंगे कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों को आवश्यक सुविधाएं ठीक प्रकार सें मिलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.