करौली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को करौली के हिंडौन शहर में जनसभा की. जनसभा में करौली और भरतपुर जिले से ही नहीं बल्कि गुजरात और उत्तर प्रदेश के वृंदावन से भी लोग मोदी को देखने और सुनने के लिए पहुंचे.
मोदी है तो मुमकिन है के नारे से गूंजा करौली, मोदी को देखने भरतपुर और वृंदावन से भी आए लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करौली के हिंडौन शहर के दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने करौली धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉ. मनोज राजोरिया के जनसमर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
मोदी की जनसभा
करौली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को करौली के हिंडौन शहर में जनसभा की. जनसभा में करौली और भरतपुर जिले से ही नहीं बल्कि गुजरात और उत्तर प्रदेश के वृंदावन से भी लोग मोदी को देखने और सुनने के लिए पहुंचे.
Intro:मोदी ना केवल राज्य मे ना देश मे बल्कि विश्व स्तर पर हुऐ एक अच्छे नेता साबित-
Body:मोदी ना केवल राज्य मे ना देश मे बल्कि विश्व स्तर पर हुऐ एक अच्छे नेता साबित-
करौली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करौली के हिंडौन शहर के दौरे पर रहे इस दौरान पीएम मोदी ने करौली धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर मनोज राजोरिया के जनसमर्थन में जनसभा को संबोधित किया.. जनसभा मे करौली, भरतपुर जिले से ही नहीं बल्कि गुजरात और उत्तर प्रदेश के वृंदावन से भी लोग मोदी को देखने और सुनने के लिए पहुंचे.. मोदी की जनसभा में लाखों की भीड़ देखने को मिली जहां पर मोदी मोदी के नारे, मोदी है तो मुमकिन है, वंदे मातरम, फिर एक बार मोदी सरकार जैसे नारे गूंजते दिखाई दिए,
इस दौरान ईटीवी भारत से मौजूद युवा,महिला और लोगों ने चर्चा करते हुए कहा की मोदी केवल राज्य मे ना देश मे बल्कि विश्व स्तर पर मोदी जी एक अच्छे नेता साबित हो रहे है.. कई देशों ने उन्हें एक सर्वोच्च नागरिक का सम्मान प्रदान किया है. लोगों की भीड़ को देखते हुए कह सकते है साठ प्रतिशत से अधिक सीटें मोदी जी अपनी लायेगे.. और भविष्य में सरकार मोदी सरकार ही आएगी. लोगों ने एक ही बात कह की मोदी के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है और मोदी जी ही आने चाहिए. वृंदावन से आए पंडित शंभू दयाल ने कहा की जो बार-बार राहुल गांधी मोदी जी को चोर कहता है चौकीदार कहता है. अरे राहुल चौकीदार की परिभाषा जानता है क्या चौकीदार किसे कहते हैं. अरे भगवान कृष्ण राजा बलि के यहा चौकीदार बने थे. और चौकीदार हमेशा छोटा रहता है और मोदी जी चौकीदार बनकर ही भारत को आगे ले जा रहे हैं. कभी मोदी के अंदर अभिमान नहीं आया.. पंडित शंभू दयाल ने कहा कि वृंदावन से चलकर राजस्थान के हिंडौन में आए हैं और चार गाड़ियां आयी है और सब का एक ही कहना है कि फिर एक बार मोदी सरकार.. हिंडोन निवासी युवा बालिका ने बताया की फिर से प्रधानमंत्री मोदी जी बनेंगे क्योंकि मोदी जी ने देश में विकास कराया है महिलाओं को सुरक्षा दी है महिलाओं को इज्जत दी है. बालिका ने हंसते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है..
Conclusion:
Body:मोदी ना केवल राज्य मे ना देश मे बल्कि विश्व स्तर पर हुऐ एक अच्छे नेता साबित-
करौली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करौली के हिंडौन शहर के दौरे पर रहे इस दौरान पीएम मोदी ने करौली धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर मनोज राजोरिया के जनसमर्थन में जनसभा को संबोधित किया.. जनसभा मे करौली, भरतपुर जिले से ही नहीं बल्कि गुजरात और उत्तर प्रदेश के वृंदावन से भी लोग मोदी को देखने और सुनने के लिए पहुंचे.. मोदी की जनसभा में लाखों की भीड़ देखने को मिली जहां पर मोदी मोदी के नारे, मोदी है तो मुमकिन है, वंदे मातरम, फिर एक बार मोदी सरकार जैसे नारे गूंजते दिखाई दिए,
इस दौरान ईटीवी भारत से मौजूद युवा,महिला और लोगों ने चर्चा करते हुए कहा की मोदी केवल राज्य मे ना देश मे बल्कि विश्व स्तर पर मोदी जी एक अच्छे नेता साबित हो रहे है.. कई देशों ने उन्हें एक सर्वोच्च नागरिक का सम्मान प्रदान किया है. लोगों की भीड़ को देखते हुए कह सकते है साठ प्रतिशत से अधिक सीटें मोदी जी अपनी लायेगे.. और भविष्य में सरकार मोदी सरकार ही आएगी. लोगों ने एक ही बात कह की मोदी के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है और मोदी जी ही आने चाहिए. वृंदावन से आए पंडित शंभू दयाल ने कहा की जो बार-बार राहुल गांधी मोदी जी को चोर कहता है चौकीदार कहता है. अरे राहुल चौकीदार की परिभाषा जानता है क्या चौकीदार किसे कहते हैं. अरे भगवान कृष्ण राजा बलि के यहा चौकीदार बने थे. और चौकीदार हमेशा छोटा रहता है और मोदी जी चौकीदार बनकर ही भारत को आगे ले जा रहे हैं. कभी मोदी के अंदर अभिमान नहीं आया.. पंडित शंभू दयाल ने कहा कि वृंदावन से चलकर राजस्थान के हिंडौन में आए हैं और चार गाड़ियां आयी है और सब का एक ही कहना है कि फिर एक बार मोदी सरकार.. हिंडोन निवासी युवा बालिका ने बताया की फिर से प्रधानमंत्री मोदी जी बनेंगे क्योंकि मोदी जी ने देश में विकास कराया है महिलाओं को सुरक्षा दी है महिलाओं को इज्जत दी है. बालिका ने हंसते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है..
Conclusion: