करौली. महिला एवं बाल विकास मंत्री गुरुवार को करौली दौरे पर रहीं. जहां राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा के नेताओं द्वारा किये जा रहे कटाक्ष पर ईटीवी भारत से बात की. मंत्री ममता भूपेश ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा की पीएम मोदी की विपक्ष को मजाक में लेना उनकी फितरत है. जबकि राहुल गांधी पूरे देश में घूमकर देश की आवाज बने.
भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि भाजपा को बड़ा बहुमत मिला है. उसका भाजपा को सम्मान करना चाहिए. जनता ने जिस उद्देश्य से भाजपा को प्रचण्ड बहुमत दिया है. भाजपा उसी के अनुरूप काम करना चाहिए. जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए.
वहीं प्रदेश में आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए मंत्री ममता भूपेश ने कहा की प्रदेश सहित पूरे देश समाज के तथाकथित लोगों द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. राजस्थान सरकार इस प्रकार के घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले के विरुद्ध पूरी तरह से कटिबद्ध है. अभी हाल में ही हुए जयपुर नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले किसी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. संविधान में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून व्यवस्था बनी हुई है. जिससे अपराधी बच नहीं सकता.