करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों में लम्बित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को पेंशन के बकाया प्रकरणों का एक माह में निस्तारण कर रिपोर्ट भिजवाने, अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने, पेंशन प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं करने पर चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए. इस दौरान भरतपुर के पेंशन एवं पेंशनर विभाग के अतिरिक्त निदेशक बीके सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि जिन-जिन विभागों के पेंशन प्रकरण अधिक हैं, उन्हें बकाया प्रकरणों के मय रिकॉर्ड के साथ 26 जून को संबंधित अधिकारी एवं संबंधित लेखाधिकारी के साथ उपस्थित होने के लिए पाबंद करें.
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जब भी पेंशन प्रकरण भिजवाएं तो पेंशनर को क्रमांक एवं दिनांक के साथ जानकारी उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर पेंशन प्रकरणों को डिस्पेच कर रख लिया जाता है. किन्तु पेंशन विभाग को नहीं भिजवाया जाता है. यह गंभीरता का विषय है.
उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि पेंशन प्रकरण डिस्पेच होने के बाद ही भिजवाएं, उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना पाया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.