करौली. जिले में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन एक सितंबर से आयोजित राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत किया गया. इस दौरान कार्यशाला का शुभारंभ जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी बृजेश कुमार त्रिवेदी ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया. मीडिया कार्यशाला में बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण पोषाहार, कुपोषण और स्वच्छता पर चर्चा करते हुए विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे मे प्रकाश डाला गया.
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शान्ति वर्मा ने बताया की बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही नियमित रूप से पोषाहार की उनकी ओर से जांच की जा रही है. लोगों को संतुलित आहार के माध्यम से बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे. बच्चों में कुपोषण की स्थिति पैदा न हो इसके लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का नियमित वजन लेकर रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है.
पढ़ें. श्रीगंगानगर में हाईकोर्ट के फैसले के बाद निपटा CMHO विवाद
उपनिदेशक ने बताया की बच्चों को चावल, रोटी, दूध के अलावा दाल, सब्जियां, फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, खाने की सलाह भी दी जाती है. जिससे बच्चों में कुपोषण की स्थिति पैदा नहीं हो तथा बच्चे का स्वास्थ्य सही रहे. उन्होंने इसके लिए स्वच्छता को भी अहम माना है. उन्होंने इस दौरान पोषण पर चर्चा कर बताया कि बच्चों को कितनी मात्रा में आहार देना चाहिए.
कार्यशाला में जिले की सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजरों को भी पोषण अभियान के बारे में जानकारी दी जा रही है.
कुपोषण मुक्त के लिए सभी सुपरवाइजरों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में गुणवत्तापूर्ण पोषाहार उपलब्ध कराने पर बल दिया दिया जा रहा है. जिले में पोषण माह के तहत आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान महिला बाल विकास अधिकारी सत्यनारायण नावरिया, राजेश्वरी मित्तल सहित महिला पर्यवेक्षक मौजूद रहीं.