करौली. जिले में कोरोना का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए बजार खुलने का समय निर्धारित किया गया था. जिसके बाद रविवार को प्रशासन ने निर्धारित समय को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. जिले में अब पूर्व की भांति बाजार सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि कोरोना महामारी से आमजन के बचाव के लिए और कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को रोकने के लिए बाजारों को प्रातः 7 से दोपहर 2 बजे तक खुलने का समय पूर्व में निर्धारित किया जा चुका है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से आमजन के बचाव के लिए बाजारों के खुलने का उक्त समय 31 अगस्त तक जारी रहेगा.
इस संबंध में दुकानदार और ग्राहक उक्त समयावधि में सरकार र प्रशासन द्वारा जारी किए गए बचाव के उपायों जैसे मास्क लगाना, दूरी बनाए रखना का पालन करे. वहीं नियमों का उल्लघंन करने वाले दुकानदार और ग्राहकों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
पढ़ेंः बाड़मेर : बालोतरा में कोरोना के 14 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 518 पर
बता दें कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना अपना कहर बरपा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 25 लाख 89 हजार 682 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 77 एक्टिव केस हैं और 18 लाख 62 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.