करौली. जिले के मंडरायल इलाके में सोमवार को पुलिस और खनिज विभाग ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत पुलिस ने 2800 टन बजरी की खेप को जब्त किया है. वहीं, इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. मंडरायल थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि इलाके में कई दिनों से अवैध बजरी खनन के स्टॉक को लेकर सूचनाएं मिल रही थी.
सोमवार को सूचना पर पुलिस ने खनिज विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंडरायल इलाके के रांचौली, पांचौली, तुरसंगपुरा, नयागांव से अवैध बजरी के दस स्टॉक जब्त किए. थानाधिकारी ने बताया कि चंबल नदी से बजरी माफियाओं ने अवैध बजरी खनन के स्टॉक जमाकर टीले लगा रखे थे. उन्होंने बताया कि बजरी माफियाओं की ओर से बारिश से पहले चंबल नदी से अवैध बजरी की बड़ी खेप का स्टॉक कर बारिश के दिनों में बाजार में महंगे दामों में बेची जाती है.
जिसको लेकर बजरी के खिलाफ दूसरी बड़ी कारवाई करते हुए 2800 टन बजरी को जब्त किया गया. इधर बजरी खनन की कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद बजरी माफिया मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: करौली : अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात...नकदी, गहने सहित मंदिर की मूर्ति लेकर फरार हुए चोर
बता दें कि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इलाके में अवैध बजरी खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मंडरायल इलाके में सोमवार को अवैध बजरी खनन के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है. इससे पहले 5 अगस्त को पुलिस प्रशासन ने खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3095 टन अवैध बजरी को जब्त किया था. फिलहाल पुलिस बजरी माफियाओं की तलाश कर रही है.