करौली. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव जिले के महावीर जी धाम में कोरोना संकट के बीच सादगी के साथ मनाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में सिर्फ मंदिर के पंडितों और पुजारियों की ओर से ही पूजा अर्चना अभिषेक कर भगवान महावीर से कोरोना महामारी से देश को छुटकारा दिलवाने की कामना की.
मंदिर के पंडित मुकेश शास्त्री ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते महावीर मेले का विशाल मेला स्थगित कर दिया गया था. मंदिर में महावीर जयंती के अवसर पर मंदिर के पंडित और पुजारियों की ओर से सादगी के साथ विशेष पूजा अर्चना कर महावीर जयंती को मनाया गया. पंडित मुकेश शास्त्री ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव सभी ने अपने घरो मे रहकर मनाया. भगवान महावीर स्वामी का जन्म आज से 2620 वर्ष पहले बिहार के वैशाली कुंड ग्राम में हुआ था और करौली जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे के चन्दनगांव में टीले से भगवान महावीर प्रगट हुए थे.
प्रतिवर्ष श्रीमहावीरजी मे महावीर जयंती बड़े उत्साह हर्ष पूर्वक मनाई जाती है. परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सामान्य रूप से केवल मन्दिर के पंडित जी व पुजारियों की ओर से ही पूजा अभिषेक कर मांगलिक विधि सम्पन्न की गई और भगवान महावीर स्वामी से कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने की कामना की गई. इस दौरान भगवान महावीर जी पूजा अर्चना में प्रबन्धक नेमीचंद पाटनी ही शामिल हुए.
बता दें कि करौली जिले के श्री महावीरजी कस्बे में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव हर साल धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जिसमें प्रमुख रूप से देशभर के जैन समाज सहित अन्य समाजों के लोग शामिल होते हैं. मेले में कई दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं और बाहर से व्यापारी मेले के अवसर पर व्यापार करने भी आते हैं. लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार मेला स्थगित होने से जहां व्यापारियों को मायूसी का सामना करना पड़ा वहीं श्रद्धालुओं में भी निराशा की लहर दौड़ पड़ी है.
पढ़ें - फोर्टी वुमन विंग की प्रेसिडेंट नेहा गुप्ता की अपील- कोरोना गाइडलाइन की करें पालना
करौली में गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर प्रशासन सख्त
![राजस्थान हिंदी न्यूज, Rajasthan Hindi News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11535293_455_11535293_1619360996929.png)
करौली के मंडरायल इलाके मे वीकेंड कर्फ्यू की पालना नहीं करने पर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. वीकेंड कर्फ्यू की पालना नहीं करने ओर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने तीन दर्जन लोगों पर कारवाई करते हुए तेरह हजार रुपए की चालानी कारवाई करते हुए वसूल किए हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई से कस्बे के दुकानदार और लोगों में हड़कंप मच गया और लोग रफू चक्कर होते हुए नजर आए.