करौली. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान शराब बेचने पर भी रोक लगी है. लॉकडाउन होने के बावजूद शहर के चटीकना मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 28 में शराब बिक्री का धंधा जोरों पर चल रहा है. इसको लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताकर रोष जाहिर किया है.
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि चटीकना के वार्ड नंबर 28 धाबाई की हवेली के पास शराब माफियाओं की ओर से साल भर से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. माफिया की ओर से अवैध शराब के कारोबार की सूचना से पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत भी करा दिया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते अवैध शराब पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है.
पढ़ें- करौली कलेक्टर ने ETV Bharat से विशेष बातचीत में बताया कैसे किया जा सकता है Corona से मुकाबला..
वहीं, देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. कोरोना वायरस संकट के चलते लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं और लॉकडाउन में शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है. ऐसे में शराब माफियाओं की ओर से खुलेआम अवैध शराब को बेचा जा रहा है. असामाजिक तत्व झुंड बनाकर शराब को पीते है.जिससे स्थानीय लोगों को बीमारी का डर भी रहता है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही अवैध शराब पर लगाम लगाने और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.