करौली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से रविवार को विधायकों, सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गई. इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों की ओर से गर्मी के मौसम को देखते हुए महावीरजी क्षेत्र की गंभीर नदी में पांचना बांध से पानी खोलने की मांग की गई.
इस पर सीएम के निर्देश के बाद सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से पांचना बांध से पानी छोड़ा गया. पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़े जाने से इलाके के बीच में पड़ने वाले गांवों की पेयजल किल्लत की समस्या का भी समाधान होगा. जिस पर लोगों ने सीएम सहित कलेक्टर का आभार जताया.
बता दें कि सोमवार को करौली के पांचना बांध से करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़, टोडाभीम विधायक पीआर मीना ने बटन दबाकर गेट नम्बर 3 से इलाके की गम्भीर नदी में पानी छोडा. विधायकों ने बताया कि प्रतिवर्ष महावीर जयंती पर पानी छोड़ा जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण पानी नहीं छोडा गया.
जिसकी मांग हमारी ओर से मुख्यमंत्री महोदय से की गई थी. जिस पर सोमवार को दोपहर 2 बजे से जिला प्रशासन के सहयोग से पानी छोड़ा गया है. पानी छोड़े जाने से आस पास के क्षेत्रों में पानी मिलेगा. साथ ही गर्मी के मौसम में जीव जन्तुओं के लिए पानी मिलेगा.
पढ़ें- महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान, 32 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके शर्मा ने बताया कि इस समय पांचना बांध का जल स्तर 252.60 मीटर है. प्रतिदिन 100 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा और 250 मीटर जल स्तर रहने के बाद बंद कर दिया जाएगा. इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल मौजूद रहे.