करौली. शहर के निकट स्थित भद्रावती पुल के पास दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे भी चले. झगड़े में कुछ युवकों ने महिलाओं पर लाठी चलाई.
इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिलाओं पर भी युवक ताबडतोड़ लाठियां बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. महिलाएं भी वीडियो में चीखते-चिल्लाते हुए दिखाई दे रही हैं. वायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में साफतौर पर जंगलराज की तरह कुछ युवक मौके पर मौजूद महिलाओं के साथ लाठी डंडों से हमला करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्टिव मोड पर नजर आई है. वीडियो के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दबीश दे रही है.
बता दें कि यह घटना तीन दिन पुरानी यानी की रविवार की बताई गई है. जहां करौली शहर के निकट स्थित भद्रावती पुल के पास दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की जमकर लाठी डंडे चले. कुछ युवक साफतौर से लाठी और डंडों से वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनो पक्षों में झगड़ा हुआ है. झगड़े में बात खूनी संघर्ष तक पहुंच गई है. अस्पताल चौकी के कांस्टेबल रामप्रकाश के मुताबिक इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें तीन महिलाएं एव तीन पुरूष शामिल हैं.
पढ़ें: जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात
SP बोली आरोपियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई: मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि घटना निंदनीय है. पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट सौंपी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों मे विवाद चल रहा है. इसी के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर लिया है. जिनमें से दो आरोपी महेंद्र और अमृत गुर्जर को हत्या के प्रयास में कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम दबीश दे रही है.