करौली. जिले के मंडरायल कस्बे में होली के दूसरे दिन 'कुश्ती नाल प्रतियोगिता' का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों के पहलवानों ने अपना लोहा मनवाया. ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित इस कुश्ती नाल दंगल में कस्बे के हजारों लोग उपस्थित रहे.
ग्राम पंचायत के संरपच शिवचरण जाटव ने बताया कि मंडरायल कस्बे में दो साल पहले दंगा-फसाद होने के कारण प्राचीन काल से चला आ रहा दंगल कार्यक्रम बन्द हो गया था. जिसको ग्राम पंचायत और कस्बे के लोगों ने कमेटी बनाकर फिर से चालू करवाया है. जिसमें 63 किलो वजन की नाल प्रतियोगिता शुरू की गई. जो 96 किलो वजन तक उठाई गई.
यह भी पढ़ें- Corona मरीज का SMS के डॉक्टर्स ने किया सफल उपचार
नाल उठाने वाले दंगल केसरी धर्मेंद्र सिंह जादौन रानीपुरा ने 96 किलो की नाल उठाई. उन्हें कमेटी की तरफ से 500 रूपए का इनाम दिया गया. इसी प्रकार दंगल पांच रूपए की कुश्ती से शुरू की गई, जो 2100 रुपए तक रही.
आखिरी कुश्ती के विजेता इकबाल खान से जब कोई पहलवान हाथ मिलाने वाला नहीं खड़ा हुआ. तो कमेटी ने पहलवान को दंगल में पंच पटेल और रेफरी द्वारा इनाम देकर विजेता घोषित किया गया. रेफरी का निर्णय दंगल के अंदर सर्वमान्य रहा. पुलिस और आमजन के सहयोग से दंगल शांतिपूर्ण हुआ संपन्न. इस दौरान कस्बे सहित आसपास के गांवो के लोगों की भीड दंगल को देखने उमड़ पडी.