करौली. सर्व समाज युवा परिषद राजस्थान की ओर से शनिवार को शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई. युवा परिषद के पदाधिकारियों ने राजकीय पीजी महाविद्यालय स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर दुग्ध अभिषेक, मल्यार्पण कर नमन किया. सर्व समाज युवा परिषद के पदाधिकारियों ने शहीदे आजम भगत सिंह को याद करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों का अनुसरण कर उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा की देश की आजादी में शहीद भगत सिंह का बड़ा योगदान है. भगत सिंह अल्पायु में ही आजादी आन्दोलन शामिल हो गए.
देश की आजादी में प्राणों का उत्सर्ग कर उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया. देश की आजादी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. इन्हीं क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही हम गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर हम स्वतंत्र भारत में अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इस अवसर पर सर्व समाज युवा परिषद राजस्थान के अध्यक्ष जीतू शुक्ला, कृष्णा गुलपारिया, नरेंद्र चौधरी सहित युवा मौजूद रहे. गौरतलब है की शहीद ए-आजम सरदार भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 में बंगा (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. वह प्रसिद्ध क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे. वर्ष 1931 में 23 मार्च को राज गुरु, सुखदेव और भगत सिंह को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी.