ETV Bharat / state

Karauli, rajasthan Assembly Election Result 2023: करौली की चार सीटों में से 2 पर भाजपा तो 2 सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत - Rajasthan Election 2023

Karauli, rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: करौली जिले की चार विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं. जिले की दो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है, वहीं दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है.

rajasthan chunav,  rajasthan vidhan sabha chunav results
करौली की चार सीटों में से 2 पर भाजपा तो 2 सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 4:27 PM IST

करौली. जिले की चार विधानसभा सीट के परिणाम सामने आ चुके हैं. चार सीटों में से दो पर कांग्रेस और दो सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. रविवार को राजकीय महाविद्यालय में हुई मतगणना के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अंतिम समय तक डटे रहे.

भाजपा, कांग्रेस को मिली दो-दो सीटेंः हिंडौन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव, टोडाभीम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम मेहर ने जीत दर्ज की है. इसी प्रकार करौली सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर और सपोटरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हंसराम मीणा ने जीत हासिल की है. मतगणना के दौरान करौली में 18, हिंडौन और सपोटरा के 19-19 एवं टोडाभीम के 20 राउंड हुए.

पढ़ेंः वसुंधरा के गृह जिले में भाजपा चारों खाने चित, कांग्रेस और बीएसपी को मिली जीत

किसको कितने मिले मतः करौली सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर को 89666 और कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह मीणा को 87483 मत मिले. यहां भाजपा के दर्शन सिंह गुर्जर ने 2183 मतों से जीत दर्ज की है. इसी प्रकार सपोटरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हंसराज मीणा को 111385 और राजस्थान सरकार मे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा को 67551 मत मिले. सपोटरा विधानसभा सीट से मंत्री रमेश मीणा को 38276 मतों से करारी शिकस्त मिली है.

वहीं, हिंडौन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव को 91627 और भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी जाटव को 53351 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने 38276 मतों से जीत दर्ज की है. इसी प्रकार टोडाभीम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम मेहर को 97889 और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीणा 68528 मत मिले. यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम मेहर ने 28861 मतों से जीत दर्ज की है.

करौली. जिले की चार विधानसभा सीट के परिणाम सामने आ चुके हैं. चार सीटों में से दो पर कांग्रेस और दो सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. रविवार को राजकीय महाविद्यालय में हुई मतगणना के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अंतिम समय तक डटे रहे.

भाजपा, कांग्रेस को मिली दो-दो सीटेंः हिंडौन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव, टोडाभीम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम मेहर ने जीत दर्ज की है. इसी प्रकार करौली सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर और सपोटरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हंसराम मीणा ने जीत हासिल की है. मतगणना के दौरान करौली में 18, हिंडौन और सपोटरा के 19-19 एवं टोडाभीम के 20 राउंड हुए.

पढ़ेंः वसुंधरा के गृह जिले में भाजपा चारों खाने चित, कांग्रेस और बीएसपी को मिली जीत

किसको कितने मिले मतः करौली सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर को 89666 और कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह मीणा को 87483 मत मिले. यहां भाजपा के दर्शन सिंह गुर्जर ने 2183 मतों से जीत दर्ज की है. इसी प्रकार सपोटरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हंसराज मीणा को 111385 और राजस्थान सरकार मे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा को 67551 मत मिले. सपोटरा विधानसभा सीट से मंत्री रमेश मीणा को 38276 मतों से करारी शिकस्त मिली है.

वहीं, हिंडौन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव को 91627 और भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी जाटव को 53351 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने 38276 मतों से जीत दर्ज की है. इसी प्रकार टोडाभीम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम मेहर को 97889 और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीणा 68528 मत मिले. यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम मेहर ने 28861 मतों से जीत दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.