करौली. जिले में डीएसटी स्पेशल टीम और हिंडौन शहर के नई मंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 5 चोरी की मोटरसाइकिल सहित चेचिस नंबर बदलने की 35 डाई बरामद हुई हैं. इसके अलावा पुलिस ने चोर के पास से वाहनों को खोलने, काटने और बंद करने के उपकरण भी बरामद किए हैं.
हिंडौन के नई मंडी थाना अधिकारी रामरूप मीणा ने बताया की एसपी के निर्देश पर, वाहन चोर गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत हमें मुखबिर से सूचना मिली की क्यारदा कला गांव में चोरी की मोटरसाइकिल रखी हुई हैं.
पढ़ें: अलवर पुलिस ने 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्यारदा कला गांव में मनोज खटीक के घर दबिश दी गई. जहां से चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद की है. इसके अलावा आरोपी के घर से 26 एबीसीडी वाली और 9 डिजिट वाली डाई बरामद की है. थानाअधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ में जुटी है. जिससे कई वाहन चोरी की वारदातों के खुलने की संभावना है.