करौली. जिले में लगातार बढ़ते जा रहे अपराध को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कमर कस ली है. उन्होंने जिले के सभी थाना अधिकारियों को अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने को निर्देशित किया है. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार करने सहित बालक का अपहरण कर ले जाने वाला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
जिले के नादौती थाना अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तिमाया रोड मालू पाड़ा रोड पर अवैध देसी कट्टा के साथ घूमते हुए बदमाश प्रदीप उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से अवैध 12 बोर का एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. अवैध देसी कट्टा लेकर घूमने के जुर्म में आरोपी के खिलाफ धारा तीन/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल बत्तीलाल के जिम्मे की गई हैं.
![अवैध देशी कट्टा और अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार,Accused arrested in illegal country-made pistol and kidnapping case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12197047_1.jpg)
वहीं जिले की लांगरा थाना पुलिस ने बालक का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को जिला मुख्यालय करौली से गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी भंवर सिंह उप निरीक्षक ने बताया कि मुलजिम शिवराम उम्र 30 साल निवासी भगत का पुरा, गुरदह थाना लांगरा के खिलाफ मुकदमा नंबर 50/21 धारा 147, 148, 149, 363 आईपीसी और 84 जेजे एक्ट 2015 में वांछित चल रहा था. जिसको वैशाली नगर करौली से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपी शिवराम मीणा न्यायालय के आदेश पर पीसी रिमांड पर चल रहा है. जिसको रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
चोरी के मामले में 1 साल से फरार टॉप टेन वांछित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी हिंडौन सिटी पुलिस ने चोरी के मामले में एक साल से फरार टॉप टेन वांछित आरोपी बलवंत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उप निरीक्षक जगदीश सागर ने बताया कि 26 मई 2020 को नवीन मंडी परिषद हिंडौन सिटी से सरसों की चोरी की रिपोर्ट रमेश चंद गोयल ने दर्ज करवाई थी. चोरी के मुकदमे के अन्य बदमाशों को पुलिस की ओर से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन सरसों की चोरी की वारदात में शामिल आरोपी बलवंत जाट पिछले 1 साल से फरार चल रहा था. जिसको गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.