ETV Bharat / state

करौलीः महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनीं करौली की चित्रकार ऋषिका

आज महिलाएं घर-परिवार से लेकर बाहर तक की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं. कुछ महिलाएं तो ऐसी हैं जिन्होंने अपने करियर के रूप में ऐसे काम को चुना जो महिलाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. हालांकि वहां भी महिलाओं का परचम लहराया और उन्होंने कामयाबी के झंडे गाड़े. ऐसी ही एक कहानी है महावीरजी कस्बे की ऋषिका की. जिसकी पेंटिंग को देश-विदेश तक पहचान मिली है.

Portrait painter Rishika, Karauli Rishika Portrait painter, women day special, Karauli news, Rajasthan hindi news
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 8:04 PM IST

करौली. श्रीमहावीरजी की युवा चित्रकार ऋषिका की कलम का हुनर दिनों दिन आगे बढ़ रहा है. ऋषिका ने देश विदेश की महान हस्तियों की पोर्ट्रेट चित्रकारी के जरिए से फोटो से हूबहू हुलिया बनाकर Wow बोलने पर मजबूर कर दिया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऋषिका को आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेज, जयपुर की तरफ से वीमेन अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया. यह अवार्ड ऋषिका को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने दिया.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष

इसके अलावा ऋषिका को कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं. चित्रकार ऋषिका ने महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को भगवान ने अद्भुत शक्तियों के साथ धरती पर भेजा है. महिलाओं को कोई हरा नहीं सकता. महिलाओं से कहना चाहती हूं कि वह अपनी योग्यता को पहचाने. अच्छी सोच रखते हुए वो काम करें जिसमें उनको खुशी मिले.

Portrait painter Rishika, Karauli Rishika Portrait painter, women day special, Karauli news, Rajasthan hindi news
पुरस्कार प्राप्त करतीं ऋषिका

बता दें की ऋषिका स्नातकोत्तर के प्रथम बर्ष की ड्राइंग चित्रकला की छात्रा हैं. इसी के साथ पोर्ट्रेट चित्रकारी के माध्यम से फोटो से हुबहू हुलिया बनाकर रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा, कल्पना चावला, किरण बेदी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,सहित प्रकृति, मानवीय जनजीवन, देशभक्तों, राजनेताओं व अभिनेताओं की तस्वीरों में भी अपने हुनर के रंग भरे हैं.

Portrait painter Rishika, Karauli Rishika Portrait painter, women day special, Karauli news, Rajasthan hindi news
सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ऋषिका

यह भी पढ़ें- जयपुर: सुरक्षा मापदंडों को जांचने के लिए मेट्रो स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिल

इसके अलावा बाल विवाह, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा, गरीबी आदि अनेक सामाजिक समस्याओं को चित्रित किया है. ऋषिका की पेंटिंग में समाज की विषमताओं, जीवन की बाधाएं, अवसाद और उम्मीद, सपने और हकीकत की झलक दिखाई देती है. ऋषिका ने अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, महेश भट्ट, टाइगर श्रॉफ अमीषा पटेल और कई प्रसिद्ध हस्तियों व राजनेताओं ने सराहा है. कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.

करौली. श्रीमहावीरजी की युवा चित्रकार ऋषिका की कलम का हुनर दिनों दिन आगे बढ़ रहा है. ऋषिका ने देश विदेश की महान हस्तियों की पोर्ट्रेट चित्रकारी के जरिए से फोटो से हूबहू हुलिया बनाकर Wow बोलने पर मजबूर कर दिया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऋषिका को आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेज, जयपुर की तरफ से वीमेन अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया. यह अवार्ड ऋषिका को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने दिया.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष

इसके अलावा ऋषिका को कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं. चित्रकार ऋषिका ने महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को भगवान ने अद्भुत शक्तियों के साथ धरती पर भेजा है. महिलाओं को कोई हरा नहीं सकता. महिलाओं से कहना चाहती हूं कि वह अपनी योग्यता को पहचाने. अच्छी सोच रखते हुए वो काम करें जिसमें उनको खुशी मिले.

Portrait painter Rishika, Karauli Rishika Portrait painter, women day special, Karauli news, Rajasthan hindi news
पुरस्कार प्राप्त करतीं ऋषिका

बता दें की ऋषिका स्नातकोत्तर के प्रथम बर्ष की ड्राइंग चित्रकला की छात्रा हैं. इसी के साथ पोर्ट्रेट चित्रकारी के माध्यम से फोटो से हुबहू हुलिया बनाकर रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा, कल्पना चावला, किरण बेदी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,सहित प्रकृति, मानवीय जनजीवन, देशभक्तों, राजनेताओं व अभिनेताओं की तस्वीरों में भी अपने हुनर के रंग भरे हैं.

Portrait painter Rishika, Karauli Rishika Portrait painter, women day special, Karauli news, Rajasthan hindi news
सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ऋषिका

यह भी पढ़ें- जयपुर: सुरक्षा मापदंडों को जांचने के लिए मेट्रो स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिल

इसके अलावा बाल विवाह, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा, गरीबी आदि अनेक सामाजिक समस्याओं को चित्रित किया है. ऋषिका की पेंटिंग में समाज की विषमताओं, जीवन की बाधाएं, अवसाद और उम्मीद, सपने और हकीकत की झलक दिखाई देती है. ऋषिका ने अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, महेश भट्ट, टाइगर श्रॉफ अमीषा पटेल और कई प्रसिद्ध हस्तियों व राजनेताओं ने सराहा है. कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.