करौली. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मोबाइल वैन रवाना किया गया. इन मोबाइल वैन के जरिए करौली जिले के गांवों और शहरों में आमजन को जागरूक किया जाएगा.
पढ़ें: जयपुर: एक पोस्टमैन के भरोसे चल रहा आजादी के पहले का डाकघर, रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक करौली जिले में मोबाइल वैन का संचालन किया जाएगा. सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हारून ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जिला न्यायालय परिसर से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
सचिव रेखा यादव ने कहा कि मोबाइल वैन के माध्यम से करौली जिले के दूरदराज क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन कर नालसा और रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पंपलेट और फोल्डर वितरित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
पढ़ें: राजस्थान की उलझन को सुलझाएंगी प्रियंका...गहलोत-पायलट के बीच करेंगी समझाइश की कोशिश
उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन संचालन का रूट चार्ट तैयार किया गया है. इसके अनुसार मोबाइल वैन से जिला मुख्यालय, तालुका मुख्यालयों हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, टोडाभीम एवं गांवों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विधिक सेवा कार्यक्रमों और कोरोना महामारी के बचाव की लोगों को जानकारी दी जाएगी. मोबाइल वैन को रवाना करते समय पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश इन्दू पारिक, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश हेमराज गौड़ सहित अन्य न्यायाधीश और अधिवक्ता मौजूद रहे.