करौली. जिले के प्रभारी सचिव अश्वनी भगत सोमवार को करौली दौरे पर रहे. जहां प्रभारी सचिव ने सीएम अशोक गहलोत की ओर से जन जागरूकता अभियान के शुभारंभ के बाद जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना महामारी की समीक्षा की. बैठक में प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को कोरोना महामारी की गंभीरता को समझते हुए समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर को 17 सीसीए की चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी सचिव अश्वनी भगत ने कहा कि, कोरोना महामारी की गंभीरता को समझते हुए समस्त जिला और ब्लाक स्तरीय अधिकारी कार्य योजना बनाकर कार्य करें. ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन ग्राम पंचायत स्तर पर गठित ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से बात करें और वहां से प्राप्त फिडबैक के अनुसार कार्य करें. साथ ही समय-समय आकस्मिक निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये.
प्रभारी सचिव ने बिना सूचना के बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मेघराम मीना के अनुपस्थित होने पर 17 सीसीए की चार्जशीट देने के लिये जिला कलेक्टर को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि, आगामाी आने वाले दिनों में मानसून सक्रिय होने वाला है. संभावित बाढ़ के खतरे से बचने के लिए पूर्व में तैयारी करने, सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों के बारे में सतर्कता बरतने, अधिकारी, डॉक्टर और कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने, कोरोना के बढ़ने वाले केसों की ऑडिट करने और उसके आधार पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया.
ये पढ़ें: करौली में कृषि विभाग ने अभियान चलाकर किया टिड्डियों का खात्मा
साथ ही सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को बांधों कि समय पर मरम्मत कराने,कृषि विभाग के उप निदेशक को टिड्डी नियंत्रण के लिये सक्रिय रूप से कार्य करने, अमरूदों की फसल को बढ़ावा देने, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को पेयजल की समस्या का निस्तारण कराने, एलडीएम को स्वरोजगार के लिये अधिक से अधिक लोन स्वीकृत करने, श्रम विभाग के अधिकारी को बाहर से आने वाले श्रमिकों का पंजीकरण कर श्रेणी के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नरेगा के तहत आगामी शनिवार और रविवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जॉब कार्ड बनवाने के लिए कैंप आयोजित करने और नरेगा मजदूरों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए.
वहीं रसद अधिकारी को समय पर राशन वितरण करने, सानिवि के अधिशाषी अभियंता को पेच वर्क पूर्ण करने, संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने इसके अलावा विद्युत विभाग, गरीब कल्याण योजना, राज कौशल पोर्टल, उद्योग, शिक्षा, महिला एवं बाल विभाग सहित अन्य विभाग में चल रही योजनाओं की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये पढ़ें: करौली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान का हुआ आगाज
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बैठक में जिला और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को कोरोना के संबंध में चलाए जा रहे दस दिवसीय जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने और इसकी प्रतिदिन सूचना भिजवाने के अधिकारियों निर्देश दिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बैनीवाल, सीईओ जिला परिषद राजेन्द्र सिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.