ETV Bharat / state

करौली: सांसद मनोज राजोरिया ने होली मिलन समारोह में लिया हिस्सा, CAA को लेकर लोगों को किया जागरूक

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने शुक्रवार को करौली के बेरुंडा गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीएए के समर्थन और होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में सांसद ने लोगों से कांग्रेस की ओर से सीएए के विरोध में फैलाई जा रही भ्रांतियों से दूर रहने की अपील की. साथ ही सांसद ने लोगों से गले मिलकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी.

Karauli news, करौली की खबर
सांसद मनोज राजोरिया ने होली मिलन समारोह में लिया हिस्सा
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 11:06 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा उपखंड अंतर्गत बेरुंडा गांव में शुक्रवार को करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सीएए के समर्थन में व होली मिलन समारोह कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में सांसद ने कांग्रेस की ओर से सीएए के विरोध फैलाई जा रही भ्रांतियों से दूर रहने की लोगों से अपील की.

सांसद मनोज राजोरिया ने होली मिलन समारोह में लिया हिस्सा

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि सपोटरा उपखंड के बेरुंडा गांव में सीएए के समर्थन और होली मिलन समारोह का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं. सांसद ने बताया कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के जो अल्पसंख्यक लोग हैं, उनको शरण और नागरिकता देने का काम है, ना कि किसी की नागरिकता छिनने वाला कानून है. साथ ही कहा कि भारत में रहने वाला हर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी लोग सम्मान और इज्जत के साथ भारत में रह रहे हैं. उन लोगों का भविष्य में भी इस कानून से कोई लेना-देना नहीं है. इसके प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है.

पढ़ें- करौलीः गेहूं की फसल के बीच अवैध अफीम की खेती, पुलिस ने किया जब्त

सांसद ने कहा कि कांग्रेस और कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से जो गलतफहमी फैलाई जा रही है, उसका दुष्परिणाम शाहीन बाग दिल्ली दंगों जैसी घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है. उसके प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है, ताकि भविष्य में शाहीन बाग या दिल्ली जैसे दंगे ना हों और इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समान रूप से रह सकें.

साथ ही कहा कि पीएम मोदी भारत के सभी 130 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं ना कि किसी जाति या धर्म के प्रधानमंत्री हैं. आज के समय में जनता ने पीएम पर जो भरोसा जताया है, वो एक बड़ी आशा पैदा करती है. मैं आशा करता हूं कि यह जागरूकता गांव-गांव तक पहुंचेगी और इस देश की उन्नति में प्रत्येक गांव के प्रत्येक नागरिक मोदी जी का साथ देगा. इस दौरान सांसद ने लोगों से गले मिलकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखलाल मीना, भाजपा नेता प्रताप पाकड़, शिमला शर्मा, अशोक सिंघल सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

करौली. जिले के सपोटरा उपखंड अंतर्गत बेरुंडा गांव में शुक्रवार को करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सीएए के समर्थन में व होली मिलन समारोह कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में सांसद ने कांग्रेस की ओर से सीएए के विरोध फैलाई जा रही भ्रांतियों से दूर रहने की लोगों से अपील की.

सांसद मनोज राजोरिया ने होली मिलन समारोह में लिया हिस्सा

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि सपोटरा उपखंड के बेरुंडा गांव में सीएए के समर्थन और होली मिलन समारोह का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं. सांसद ने बताया कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के जो अल्पसंख्यक लोग हैं, उनको शरण और नागरिकता देने का काम है, ना कि किसी की नागरिकता छिनने वाला कानून है. साथ ही कहा कि भारत में रहने वाला हर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी लोग सम्मान और इज्जत के साथ भारत में रह रहे हैं. उन लोगों का भविष्य में भी इस कानून से कोई लेना-देना नहीं है. इसके प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है.

पढ़ें- करौलीः गेहूं की फसल के बीच अवैध अफीम की खेती, पुलिस ने किया जब्त

सांसद ने कहा कि कांग्रेस और कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से जो गलतफहमी फैलाई जा रही है, उसका दुष्परिणाम शाहीन बाग दिल्ली दंगों जैसी घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है. उसके प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है, ताकि भविष्य में शाहीन बाग या दिल्ली जैसे दंगे ना हों और इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समान रूप से रह सकें.

साथ ही कहा कि पीएम मोदी भारत के सभी 130 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं ना कि किसी जाति या धर्म के प्रधानमंत्री हैं. आज के समय में जनता ने पीएम पर जो भरोसा जताया है, वो एक बड़ी आशा पैदा करती है. मैं आशा करता हूं कि यह जागरूकता गांव-गांव तक पहुंचेगी और इस देश की उन्नति में प्रत्येक गांव के प्रत्येक नागरिक मोदी जी का साथ देगा. इस दौरान सांसद ने लोगों से गले मिलकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखलाल मीना, भाजपा नेता प्रताप पाकड़, शिमला शर्मा, अशोक सिंघल सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.