करौली. जिले में बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मार्च महीने से बसों के बंद होने के चलते टैक्स माफी और बसों के फिर से संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने तक बसों का संचालन नहीं करने की बात कही गई है.
बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा निजी बसों का संचालन मार्च माह से आगामी आदेशों तक बंद करा दिया गया था. जिले में ये अभी तक जारी है, क्योंकि कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन को समय-समय पर आवागमन प्रतिबंधित करना पड़ रहा है.
पढ़ें: राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश से अब तक करीब 70 हजार के चालान, 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूल
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक बसों के चालक और परिचालक भी कोरोना संक्रमण की वजह से डर हुए हैं. ऐसे में बस रोजगार से जुड़े लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग है कि मार्च माह से लेकर अब तक का बसों का टैक्स माफ किया जाए. साथ ही लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक खड़ी बसों के बीमा को आगामी समय में परिवर्तित किया जाए.
पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा बस संचालन में दी गई छूट के तहत जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और अन्य गाइडलाइंस को स्पष्ट नहीं किया जा रहा है. इससे बस मालिकों में भ्रम है कि बैठक क्षमता और यात्रियों द्वारा शर्तो की पालना नहीं करने पर जिम्मेदारी किसकी होगी. वहीं, चालक-परिचालक के कोरोना संक्रमित होने पर जिम्मेदारी किसकी होगी. पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक समस्याओं का निराकरण नहीं होगा, तब तक बसों का संचालन शुरू करना नामुमकिन है.