करौली. जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण संक्रमितों के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए एवं कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ईदुलफितर त्यौहार मनाए जाने के संबंध मे दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि जिले मे 10 मई से 24 मई तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की निरन्तरता मे लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस अवधि के दौरान सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रखे जाने के निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं.
इस संबंध मे उन्होंने ईदुलफितर त्यौहार के अवसर पर इबादत अपने घर पर ही रहकर करने की अपील की है, जिससे की संक्रमण से आमजन सुरक्षित रह सकें. इस संबंध मे उन्होंने समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लॉकडाउन व जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे. जिससे कि कोई भी व्यक्ति इबादत, प्रार्थना के लिए धार्मिक स्थलों पर नहीं जाएं.
एसडीएम ने ली मुस्लिम धर्म गुरुओं की बैठक...
उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार की अध्यक्षता मे गुरुवार को शहर के मुस्लिम धर्म के मौलवी, मुफ्ती साहिबान एवं गणमान्य प्रतिनिधियों के साथ ईद के त्यौहार मनाने के संबंध मे बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित समस्त मस्जिदों के मौलवी, मुफ्ती और गणमान्य व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव की दृष्टि से ईद की नमाज अपने अपने घरों पर ही अदा करने का निर्णय लिया.
पढ़ें : जयपुर बम ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक मे समस्त धर्म गुरुओं ने सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन व लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करने का आश्वासन दिया. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक मनराज मीना ने आमजन से भी अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान धार्मिक स्थलों पर ना जाकर घरों पर ही रहे, मास्क का उपयोग करे, हाथों को सैनिटाइज करे सहित ही अन्य नियमों की भी सख्ती से पालना करें. जिससे की कोरोेना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. इस दौरान बैठक में कई समाज सेवी और मौलवी-मुफ्ती उपस्थित रहे.