करौली. जिले के पाली ग्राम पंचायत में मंगलवार को एसीबी टीम ने कार्रवाई की. एसीबी टीम ने पटवारी यशपाल सिंह को तहसील कार्यालय में 5 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया.
पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस भेजेगी क्वॉरेंटाइन सेंटर
पटवारी की शिकायत पर ACB की कार्रवाई
एसीबी के उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि तहसील कार्यालय में परिवादी इंद्रेश कुमार पुत्र केवल सिंह निवासी सिंघानजट्ट पाली ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करौली में हल्का पटवारी यशपाल सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी कोटरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था.
20 हजार की मांगी थी रिश्वत
उन्होंने रिपोर्ट में बताया था कि उसकी मां के नाम से खरीदी गई जमीन के नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी की ओर से 20 हजार रुपए की मांग की गई थी. जिसमें परिवादी दो बार अलग-अलग किस्तों में 15 हजार रुपए पटवारी को दे चुका था.
रिश्वत लेते गिरफ्तार
शिकायत पर एसीबी ने एक योजना के तहत शेष राशि देने के लिए परिवादी को तहसील कार्यालय भेजा, जिसमें पटवारी ने परिवादी से 5 हजार रुपए ले लिए. इस दौरान एसीबी टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.