करौली. शनिवार को शहर के मदनमोहन जी मंदिर स्थित नगाड़ खाना दरवाजे से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत विशाल कलश यात्रा से की गई. कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर कथा स्थल बैठा हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई. कलश यात्रा के दौरान दर्जनभर जगहों पर पुष्प की गई. कथा का वाचन मनीष उपाध्याय के द्वारा किया जाएगा.
आयोजन समिति के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पाठक, डालचंद शर्मा, वैभव पाल ने बताया कि यह कलश यात्रा नगाड़ खाने से शुरू होकर पुरानी नगर पालिका, फूटा कोट, हटवाड़ा बाजार, गणेश दरवाजा, मेला दरवाजा होते हुए कथास्थल बैठा हनुमान मंदिर तक पहुंची. कार्यक्रम के मुख्य यजमान पूर्व नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर श्रीमद्भागवत पुराण रखकर चल रहे थे, तो वहीं उनकी पत्नी जयपुर ग्रेटर निगम मेयर डॉ सौम्या गुर्जर सिर पर कलश रखकर आगे आगे चली.
पढ़ेंः झालावाड़ में आस्था का उमड़ा जन सैलाब, 51 हजार श्रद्धालुओं की कलश यात्रा
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजामः शहर में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह एवं एसपी ममता गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से एडीएम मुरलीधर प्रतिहार, एएसपी सुरेश जैफ, 2 DSP, 5 थानाधिकारी, सिविल डिफेंस सहित 700 से अधिक जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे. आपको बता दें कि बीते साल 2 अप्रैल को नवसंवत्सर की बाइक रैली के दौरान हुई आगजनी, तोड़फोड़, कर्फ्यू जैसी घटना के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया. एसपी के निर्देशानुसार शहर क प्रमुख स्थानों पर पुलिस के जवान ड्रोन के माध्यम से निगरानी करते नजर आए.
पढ़ेंः Kalash Yatra in Alwar: अलवर में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, मंत्री शकुंतला रावत भी हुई शामिल
24 से 30 जून तक आयोजित होने वाली भागवत सप्ताह के आयोजन के बाद 1 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा गया है. वहीं दूसरी ओर मंदिर के पास ही राम मंदिर का निर्माण भी करवाया जा रहा है, जिसकी 26 जून को नींव रखी जाएगी. मंदिर निर्माण की अनुमानित लागत 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है. नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर ने बताया कि 51 फुट की अष्टधातु की भगवान राम की मूर्ति कि यहां पर स्थापना करवाई जाएगी. जिसमें जयपुर नगर निगम की ग्रेटर सौम्या गुर्जर मौजूद रहेंगी. आज के कार्यक्रम में भी करौली-धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया, राजस्थान लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य राजकुमारी गुर्जर सहित शहर की गणमान्य हस्तियां और हजारों लोग मौजूद थे.